रायपुर

Chhattisgarh News: स्कूली रसोई का बढ़ा बजट, प्राइमरी में 50 पैसे तो मिडिल में इतने रुपए की हुई वृद्धि

Raipur News: मध्याह़्न भोजन योजना के तहत मिलने वाला आहार अब और पोषणयुक्त होगा। इसके लिए राज्य सरकार ने बजट को और बढ़ा दिया है।

less than 1 minute read
Jan 30, 2025

Chhattisgarh News: मध्याह़्न भोजन योजना के तहत मिलने वाला आहार अब और पोषणयुक्त होगा। इसके लिए राज्य सरकार ने बजट को और बढ़ा दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने इसके लिए निर्देश भी जारी कर दिया है।

पत्रिका ने 17 जनवरी को खबर प्रकाशित की थी और बताया था कि प्राइमरी स्कूल के बच्चों को 6.19 रुपए और मिडिल के बच्चों को 9.29 रुपए का मिड-डे-मील मिलेगा। यह रेट 1 दिसंबर 2024 की तारीख से ही लागू कर दिया गया है। अब बच्चों को इसी के अनुसार भोजन मिलेगा।

आदेश से पहले प्राथमिक स्कूल में प्रति छात्र 5.69 रुपए और मिडिल स्कूल में प्रति छात्र 8.17 रुपए थे, जिसमें प्रति छात्र प्राथमिक में लगभग 50 पैसे और मिडिल में 1.12 रुपए बढ़े हैं। बढ़ हुए रेट में प्राइमरी में 3.71 रुपए और अपर प्राथमिक में 5.57 रुपए केंद्रांश है और राज्यांश प्राथमिक में 2.48 रुपए और अपर प्राथमिक में 3.72 रुपए हो गया है।

सरकार के इस फैसले से 28 लाख 2 हजार 488 छात्र-छात्राओं को फायदा होगा। जो राज्य के 33 जिलों में कुल 45 हजार 735 प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में मध्याह्न में पढ़ाई करते हैं और मध्याह्न भोजन करते हैं। इनमें 16 लाख 99 हजार 986 प्राथमिक में और माध्यमिक में 11 लाख 2 हजार 502 छात्र हैं। जानकारी के अनुसार, राज्य में मध्यान्ह भोजन में सालाना सभी कॉस्ट में लगभग 400 करोड़ खर्च होते हैं, जो अब लगभग 450 करोड़ हो जाएगा। केंद्रांश लगभग 36 करोड़ और राज्यांश में लगभग 13 करोड़ रुपए अतिरिक्त भार आएगा।

Published on:
30 Jan 2025 08:33 am
Also Read
View All

अगली खबर