1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांकेर

Kanker Teacher Suspend: दारूबाज सरकारी टीचर सस्पेंड, स्कूल में नशे की हालत में पड़ा रहा, VIDEO Viral

Kanker Teacher Suspend: कांकेर जिला से हैरान कर देने वाला मामला निकलकर सामने आया है। दरअसल ग्राम पलाचुर के प्राथमिक शाला के सहायक शिक्षक रामकुमार को जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Google source verification

Kanker Teacher Suspend: कांकेर जिला से हैरान कर देने वाला मामला निकलकर सामने आया है। दरअसल ग्राम पलाचुर के प्राथमिक शाला के सहायक शिक्षक रामकुमार को जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

निलंबन आदेश में कहा गया है कि उक्त सहायक शिक्षक द्वारा शराब का सेवन कर स्कूल प्रांगण में ही सोने का वीडियो वायरल होने एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी दुर्गुकोंदल से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर प्रकरण की पुष्टि होने के फलस्वरूप सहायक शिक्षक रामकुमार कोमरे के कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम (23) के विपरीत पाये जाने के कारण उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी कोयलीबेड़ा नियत किया गया है।

वीडियो हुआ था वायरल

ज्ञात हो कि सहायक शिक्षक रामकुमार कोमरा हमेशा शराब के नशे में स्कूल आता था, स्कूल समय में भी शराब सेवन करने चला जाता था। अध्यापन कार्य भी नहीं कराता था, लगातार शराब पीकर आने से बच्चों के उपर विपरीत असर पड़ रहा था। खंड शिक्षा अधिकारी ने स्पष्टीकरण भेजकर चेतावनी भी दिया था, लेकिन शिक्षक रामकुमार कोमरा ने आदत नहीं सुधारी।

वहीं 22 जनवरी को बच्चों द्वारा छेरछेरा पर्व में जमा किया हुआ धान को 300 रूपये में बेचा और शराब पीकर स्कूल पहुंचा। शराब इतना पी लिया था, कि शिक्षक स्कूल प्रांगण में नशे में गिर गया और उठ नहीं सका। 4 घंटे तक शिक्षक स्कूल प्रांगण में बेसुध पड़ा रहा। बच्चे, रसोईया और ग्रामीणों के अलावा शिक्षक की पत्नी ने उठाने की कोशिश किया। लेकिन शिक्षक नशे की हालात में उठ नहीं सका। अंत में जो भी शिक्षक को देखने स्कूल आया और फोटो विडियो खींचकर वायरल करने लगे।