रायपुर

Vijay Hazare Trophy: छत्तीसगढ़ की टीम घोषित, अमनदीप को होंगे कप्तान

Vijay Hazare Trophy: टीम की कमान बीएसपी के अमनदीप खरे को सौंपी गई। टीम में रायपुर के पांच खिलाड़ियों ने जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है..

less than 1 minute read
Dec 17, 2024

Vijay Hazare Trophy: बीसीसीआई विजय हजारे वन डे क्रिकेट ट्रॉफी के लिए सोमवार को छत्तीसगढ़ की 17 सदस्यीय टीम घोषित कर दी गई। टीम की कमान बीएसपी के अमनदीप खरे को सौंपी गई। टीम में रायपुर के पांच खिलाड़ियों ने जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है।

Vijay Hazare Trophy: 21 दिसंबर से होगी शुरुआत

वहीं मुंबई के फ्लॉप रहे भुपेन लालवानी समेत 3 प्रोफेशनल खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। टूर्नामेंट की शुुरुआत 21 दिसंबर को विजाग में होगी। छत्तीसगढ़ को ग्रुप डी में जगह मिली है, जिसमें उसे मिजोरम, चंडीगढ़, विदर्भ, उत्तरप्रदेश, जम्मू एंड कश्मीर और तमिलनाडु की चुनौती का सामना करना पड़ेगा।

छत्तीसगढ़ की टीम

अमनदीप खरे (कप्तान), अनुज तिवारी, आशीष चौहान, गगनदीप सिंह, आयुष पांडे, प्रतीक यादव (रायपुर), भुपेश लालवानी, एकनाथ केरकर, एम रवि किरण (प्रोफेशनल खिलाड़ी), अजय मंडल, आशुतोष सिंह, हर्ष यादव, प्रशांत साई पैकरा, संगीत सोनी, संजीत देसाई, शशांक सिंह और शुभम अग्रवाल।

टूर्नामेंट का कार्यक्रम

21 दिसंबर: छत्तीसगढ़ बनाम मिजोरम

23 दिसंबर: छत्तीसगढ़ बनाम चंडीगढ़

26 दिसंबर: छत्तीसगढ़ बनाम विदर्भ

28 दिसंबर: छत्तीसगढ़ बनाम उत्तरप्रदेश

3 जनवरी: छत्तीसगढ़ बनाम जम्मू एंड कश्मीर

5 जनवरी: छत्तीसगढ़ बनाम तमिलनाडु

Updated on:
17 Dec 2024 06:32 pm
Published on:
17 Dec 2024 02:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर