रायपुर

CG News: मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ के सांसदों से दिल्ली में की भेंट, रात्रि भोज में हुई सार्थक चर्चा

मुख्यमंत्री ने सभी सांसदों को छत्तीसगढ़ के समग्र विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए धन्यवाद देते हुए कहा, जनप्रतिनिधियों की सक्रिय उपस्थिति और सहभागिता से राज्य के हित और ज़मीनी जरूरतें राष्ट्रीय फलक पर बेहतर ढंग से प्रस्तुत हो पाती हैं।

less than 1 minute read
Jul 31, 2025
मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ के सांसदों से दिल्ली में की भेंट (Photo patrika)

CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में राज्य के सांसदों से भेंट की। इस अवसर पर आयोजित रात्रि भोज के दौरान मुख्यमंत्री ने सांसदों के साथ राज्य और राष्ट्र के समसामयिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने सभी सांसदों को छत्तीसगढ़ के समग्र विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए धन्यवाद देते हुए कहा, जनप्रतिनिधियों की सक्रिय उपस्थिति और सहभागिता से राज्य के हित और ज़मीनी जरूरतें राष्ट्रीय फलक पर बेहतर ढंग से प्रस्तुत हो पाती हैं। इस मुलाकात में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में हो रहे व्यापक परिवर्तनों की चर्चा हुई।

ये भी पढ़ें

CG News: नारायणपुर की बेटियों के साथ हुए घटना पर मुख्यमंत्री साय ने जताई चिंता, कहा- महिला सुरक्षा सर्वोपरि

सांसदों ने छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रगति को लेकर फीडबैक साझा किया और राज्य के जमीनी अनुभवों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति, निवेश आकर्षण, युवाओं को मिल रहे नए अवसर, किसानों की आर्थिक सशक्तिकरण योजनाओं और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हो रहे परिवर्तनकारी विकास कार्यों की भी विस्तार से जानकारी दी।

Published on:
31 Jul 2025 09:30 am
Also Read
View All

अगली खबर