रायपुर

निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए एक साथ लगेगी आचार संहिता, साव बोले – अलग-अलग चरणों में होगा मतदान

CG Election 2025: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव 15 जनवरी के बाद होंगे। निकाय चुनाव की वोटिंग एक साथ नहीं होगी लेकिन एक साथ आचार संहिता लगेगी।

less than 1 minute read
Jan 10, 2025

CG Election 2025: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की चर्चा तेज हो गई है। सभी को आदर्श चुनाव आचार संहिता लगने का इंतजार है। ऐसे में डिप्टी सीएम एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव का बयान सामने आया है।

डिप्टी सीएम साव ने सभी चर्चाओं पर विराम लगाते हुए स्पष्ट कर दिया है। इस बार नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव वन नेशन, वन इलेक्शन की तर्ज पर होगा। उन्होंने कहा, दोनों चुनाव की आचार संहिता एक साथ लागू होगी। सभी प्रक्रिया एक साथ होगी, लेकिन चुनाव चरणबद्ध तरीके से होगा।

डिप्टी सीएम साव ने कहा, आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। आरक्षण की जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी जा रही है। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग कार्यक्रम घोषित करेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदान अलग-अलग चरणों में होंगे।

CG Election 2025: आचार संहिता 15 के बाद

आरक्षण प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब सभी को चुनावी कार्यक्रम जारी होने का इंतजार है। इसे लेकर समय-समय पर अटकलें लगती रही है। अब अनुमान लगाया जा रहा है कि आचार संहिता 15 जनवरी के बाद लग सकती है। दरअसल, राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची को अपडेट कर रहा है। इसके हिसाब से मतदाता सूची में दावा-आपत्तियों के निराकरण के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी को होगा। इसके बाद ही निकाय और पंचायत चुनाव होंगे।

Also Read
View All

अगली खबर