रायपुर

CG Weather Update: प्रदेश में ठंड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, अगले 48 घंटे में शीतलहर का अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी

CG Weather Update: रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में दिसंबर की ठंड तेज़ हो गई है। रायपुर का न्यूनतम तापमान 12.2°, माना एयरपोर्ट 7.8° और अंबिकापुर 5° दर्ज किया गया।

less than 1 minute read
Dec 11, 2025
शीतलहर से कांपा मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ (photo source- Patrika)

CG Weather Update: दिसंबर की ठंड अब राजधानी रायपुर में पूरी तरह दस्तक दे चुकी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग, रायपुर की 10 दिसंबर की रिपोर्ट के अनुसार शहर में न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, जो सामान्य से 1.9 डिग्री कम है। वहीं अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री दर्ज किया गया, जो लगभग सामान्य की स्थिति में है।

ये भी पढ़ें

CG Weather Update: प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली ठंड! कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी, IMD ने दी चेतावनी

CG Weather Update: उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में चली शीतलहर

सुबह 8.30 बजे आद्र्रता जहां 75 प्रतिशत रही, वहीं शाम होते-होते यह 45 प्रतिशत तक घट गई। इसका असर यह रहा कि सुबह की हल्की धुंध और दिन में साफ धूप, दोनों ने मौसम को दिलचस्प बना दिया। प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में शीतलहर चली। सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 5.0 डिग्री रहा।

राजधानी के आसपास का इलाका भी ठंड

माना एयरपोर्ट का न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, जो सामान्य से 5.9 डिग्री कम है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के जिलों के एक-दो हिस्सों में अगले दो दिनों तक शीतलहर चल सकती है। राजधानी के आसपास का इलाका भी ठंड की चपेट में बना रहेगा।

Updated on:
11 Dec 2025 11:45 am
Published on:
11 Dec 2025 09:36 am
Also Read
View All

अगली खबर