रायपुर

College Admission 2024: बड़ा मौका! रायपुर के 3 बड़े कॉलेजों में यूजी की 3000 से ज्यादा सीटें खाली, छात्र इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन

College Admission 2024: रायपुर के तीन बडे छत्तीसगढ़ कॉलेज, साइंस कालेज और डिग्री गल्र्स कॉलेज में स्तानक (यूजी) प्रथम वर्ष के लिए 3000 से ज्यादा सीटें उपलब्ध हैं....

2 min read
Jun 23, 2024

College Admission 2024: रायपुर के तीन बडे छत्तीसगढ़ कॉलेज, साइंस कालेज और डिग्री गल्र्स कॉलेज में स्तानक (यूजी) प्रथम वर्ष के लिए 3000 से ज्यादा सीटें उपलब्ध हैं, जिसमें प्रवेश के लिए 12वीं पास छात्र-छात्राएं 25 जून तक आवेदन कर सकते हैं। राजधानी के तीनों कॉलेज प्रतिवर्ष 12वीं पास छात्रों की पहली पसंद होते हैं। इन कॉलेजों के लिए विद्यार्थियों के पास पंडित रविशंकर शुक्ल विवि के पोटर्ल में 25 जून तक ऑनलाइन आवदेन करने का मौका है। इसके बाद 26 जून को महाविद्यालयों को विषयवार पहली मेरिट सूची जारी करने का निर्देश दिया गया है।

पहले चरण में छात्रों के पास प्रवेश लेने के लिए 26 जून से 7 जू्रलाई तक का समय रहेगा। मेरिट सूची महाविद्यालयों की वेबसाइट में और आफलाइन जारी की जाएगी। साइंस कॉलेज में अन्य वर्षों की तरह इस वर्ष भी पहली मेरिट सूची में 70 फीसदी से ऊपर कटऑफ रहने की संभावना है। वहीं, डिग्री गल्र्स कॉलेज और छत्तीसगढ़ कॉलेज में भी अधिकतर कोर्सों में फस्र्ट डिवीजन वाले छात्रों को ही प्रवेश मिलने के आसार हैं।

दूसरी मेरिट सूची 9 को

महाविद्यालयों को दूसरी मेरिट सूची 9 जुलाई को जारी करने का निर्देश जारी किया गया है। दूसरे चरण में छात्रों को 9 से 18 जुलाई तक प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद तीसरे चरण की मेरिट सूची 17 जुलाई को जारी की जाएगी। तीसरे चरण में 31 जुलाई तक प्रवेश दिया जाएगा।

College Admission 2024: साइंस कॉलेज में बीएससी में 954 सीटेंं

साइंस कॉलेज में बीएससी फस्र्ट ईयर के लिए कुल 954 सीटें हैं, जिसमें सर्वाधिक सीटें बीएससी बायो में 220 और मैथ्य में 230 सीटें शामिल हैं, जिसमें कटऑफ 70 फीसदी से ऊपर ही जाता है। इसके अलावा भू-गर्भ शास्त्र (जूलॉजी, बॉटनी), रक्षा-अध्ययन में 30-30 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। सूक्ष्म जीव विज्ञान में 40, जैव-रसायन में 24, जैव प्रौद्योगिकी में 60, सूचना प्रौधोगिकी में 63, कम्प्यूटर प्रौद्योगिकी में 63 सीटें उपलब्ध हैं। 50-50 सीटे भूगोल और अर्थशास्त्र की हैं।

डिग्री गल्र्स कॉलेज में 900 से ज्यादा सीटें

डिग्री गल्र्स कॉलेज में 12वीं मेें मिले अंकों के आधार पर विद्यार्थियों का प्रवेश दिया जाएगा। सभी कोर्सों के लिए अलग-अलग मैरिट लिस्ट जारी की जाएगी। महाविद्यालय में बीएससी मैथ्स में 115, बॉयोलॉजी में 240, बायो टेक्नोलॉजी में 30, कंम्प्यूटर साइंस में 50, बीकाम में 200, बीए में 400 सीटें उपलब्ध हैं। इस साल भी मैरिट लिस्ट की कटऑफ पिछले साल की तरह 60 फीसदी नंबर से ज्यादा रहने की उम्मीद है।
छत्तीसगढ़ कॉलेज में 1248 सीटें

छत्तीसगढ़ कॉलेज में बीकॉम, बीए, बीएससी और लॉ डिपार्टमेंट में गेजुएशन में प्रवेश के लिए 1248 सीटें उपलब्ध हैं। इसमें बीकॉम फस्र्ट ईयर में 235, बीकॉम कम्प्यूटर साइंस में 30 सीटें हैं। बीकाम में 355 सीटों पर प्रवेश मिलेगा। बीएससी बायो में 265 और मैथ्स में 163 सीटें हैं। विधि प्रथम सेमेस्टर में 160 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। वहीं, बीएससी कम्प्यूटर साइंस में 40 सीटें उपलब्ध हैं। वहीं, गल्र्स कॉलेज देवेंद्र नगर में बीकाम फस्र्ट ईयर में 125, बीकाम में 125, बीएससी बॉयो में 75 व मैथ्स 50 और होम साइंस में 50 सीटों में प्रवेश दिया जाएगा।

Updated on:
24 Jun 2024 10:15 am
Published on:
23 Jun 2024 08:33 am
Also Read
View All

अगली खबर