Congress Fact Finding Meeting: कल सोमवार 13 अगस्त को दिल्ली में कांग्रेस की अहम बैठक बुलाई गई है। बैठक की खास वजह वीरप्पा मोहली की रिपोर्ट पूरी होने को माना जा रहा है।
Congress Fact Finding Meeting: दिल्ली में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने 13 अगस्त को महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। इसमें संगठन चुनाव, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और राज्यों के संदर्भ में लोकसभा चुनावों में हार को लेकर बनी फैक्ट फाइंडिंग कमेटियों की रिपोर्ट पर चर्चा हो सकती है। लोकसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ में मोइली कमेटी का गठन किया गया था। कमेटी ने यहां बैठक लेकर हार के कारणों की रिपोर्ट तैयार कर ली है।
Congress Fact Finding Meeting: वहीं इस बैठक शामिल होने पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ दीपक बैज रविवार को दिल्ली रवाना हुए। दोनों ही अलग-अलग विमान से रवाना हो रहे। पिछले दिनों पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भी सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात की थी।