रायपुर

CM साय पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बैज का हमला बोल, कहा- नक्सलियों का पत्र असली है या नहीं, सरकार बताए..

CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने फिर से साय सरकार पर सियासी हमला बोला है। कहीं झूठी वाहवाही लेने के लिए सरकार ने ही तो पत्र प्रचारित नहीं करवाया है।

2 min read
Apr 20, 2025

CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने फिर से साय सरकार पर सियासी हमला बोला है। शनिवार को बैज ने विभिन्न विषयों पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, नक्सलियों को शांति वार्ता प्रस्ताव का पत्र सही है या नहीं, गृह मंत्री को स्पष्ट करना चाहिए। अभी तक चार-पांच पत्र मीडिया के माध्यम से सामने आए, लेकिन सरकार की तरफ से इस मामले में कोई ठोस जानकारी नहीं आई। कहीं झूठी वाहवाही लेने के लिए सरकार ने ही तो पत्र प्रचारित नहीं करवाया है।

CG News: 21 को होगा सीएम हाउस का घेराव

प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर मुख्यमंत्री निवास के घेराव के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए दीपक बैज ने कहा, प्रदेश में बढ़ते अपराध और बिगड़ती कानून व्यवस्था तथा महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों की चिंता को लेकर प्रदेश की गूंगी, बहरी सरकार को जगाने कांग्रेस 21 अप्रैल को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी। प्रदेश भर के कांग्रेस जन राजधानी में एकत्रित होकर बढ़ते अपराधों के प्रति चिंता प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे।

3100 में खरीदा 1400 में क्यों बेच रही सरकार

बैज ने कहा, अब डबल इंजन की सरकार की हकीकत सामने आ रही है। केंद्र सरकार राज्य का पूरा चावल नहीं खरीद रही है। राज्य सरकार को किसानों से खरीदे धान को खुले बाजार में बेचना पड़ रहा है। इस वर्ष राज्य सरकार ने 154 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर किया है।

केंद्र की मोदी सरकार पूरे 154 लाख मीट्रिक टन से बनाए गए चावल को सेंट्रल पुल में नहीं खरीद रही है। अब राज्य सरकार 3100 रुपए प्रति क्विंटल में खरीदे गए धान को खुले बाजार में 1400 से 1500 रुपए प्रति क्विंटल में बेचेगी जिससे राज्य के खजाने का 6000 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान होगा। यह है भाजपा के डबल इंजन की सरकार का नुकसान।

युवाओं के साथ अन्याय कर रही सरकार

बैज ने कहा, कांग्रेस की सरकार के समय सभी प्रतियोगी परीक्षाओं को नि:शुल्क कर दिया गया था। साय सरकार अब छात्रों से भर्ती के फार्म भरने पर शुल्क लेगी यह अन्याय है। जो छात्र इंटरव्यू में पहुंचेगा उन्हीं की फीस वापस होगी। गरीब छात्र कहां से फीस के पैसे लाएंगे? ऐसे में एससी, एसटी छात्र ग्रामीण फार्म तो फार्म भरने से डरेंगे।

Updated on:
20 Apr 2025 12:09 pm
Published on:
20 Apr 2025 12:07 pm
Also Read
View All
CG News: छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने रचा आवास क्षेत्र में नया कीर्तिमान,एक वर्ष में 1022 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों का विक्रय

CG Tourism: नए साल पर घूमने के लिए बेस्ट पिकनिक स्पॉट, यहाँ बनेगी यादगार शुरुआत, देखें पूरी लिस्ट

कर्तव्य पथ पर दिखेगा जनजातीय वीर नायकों को समर्पित देश का पहला डिजिटल संग्रहालय, गणतंत्र दिवस के लिए छत्तीसगढ़ की झांकी का चयन

बड़ी नियुक्ति: छत्तीसगढ़ के IPS जितेंद्र शुक्ला बने NSG में ग्रुप कमांडर, गृह मंत्रालय ने तत्काल रिलीव करने भेजा पत्र

Road Accident: नवा रायपुर में दर्दनाक हादसा, जीजा-साले को बस ने रौंदा, परिजनों में पसरा मातम

अगली खबर