CG Election 2025: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने तैयारी तेज कर दी है। कांग्रेस अपनी पहली सूची 26 जनवरी के पहले जारी कर देगी।
CG Election 2025: कांग्रेस ने नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। प्रत्याशियों के चयन के लिए पर्यवेक्षकों की तैनाती के बाद अब जिला स्तरीय चयन समिति का भी गठन कर दिया गया है। साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कहा है कि आपसी समन्वय और सहमति से जीतने वाले दावेदारों की सूची 23 जनवरी तक भेजी जाए। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के इस पत्र के बाद माना जा रहा है कि कांग्रेस अपनी पहली सूची 26 जनवरी के पहले जारी कर देगी।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री मलकित सिंह गैंदू की ओर से पार्टी के तमाम जिला और शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष को समिति को लेकर पत्र जारी किया गया है।
समिति में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को संयोजक, जिला प्रभारी प्रदेश पदाधिकारी को समिति का अध्यक्ष बनया गया है। इनके अलावा समिति में सांसद, पूर्व सांसद, क्षेत्रीय विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, पूर्व प्रत्याशी को बतौर सदस्य शामिल किया गया है।