रायपुर

Cricket Satta Market: फलोदी सट्टा बाजार की तरह रायपुर सट्टे का जलवा, पलटा IPL मैच का पासा, 5 लोग लगा रहे थे करोड़ों का दांव

Cricket Satta Market: पुलिस ने छापा मारकर 5 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। सटोरिए अन्ना रेड्डी आर-555 का पैनल लेकर आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा ले रहे थे।

2 min read
May 25, 2024

Cricket Satta Market: छत्तीसगढ़ से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। जहां रायपुर के सटोरिए दिल्ली, गोवा, पुणे में ऑनलाइन क्रिेकेट सट्टे का बड़ा रैकेट चला रहे हैं। पुलिस ने दिल्ली में छापा मारकर 5 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। सटोरिए अन्ना रेड्डी आर-555 का पैनल लेकर आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा ले रहे थे।

Cricket Satta Market: दिल्ली में सट्टा चलाने वालों का मिला सुराग

इससे पहले पुलिस ने डीडीनगर के एक सटोरिए को पकड़ा था। उससे दिल्ली में सट्टा चलाने वालों का सुराग मिला। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। उल्लेखनीय है कि अन्ना रेड्डी को भी महादेव सट्टा ऐप वालों ने खरीद लिया है। इसका संचालन भी वही कर रहे हैं।

Cricket Satta Market

IPL मैच में लगा रहे थे करोड़ों का दाव

मामले का खुलासा करते हुए एएसपी क्राइम संदीप मित्तल ने बताया कि कुछ दिन पहले डीडीनगर में अनिल आहूजा को ऑनलाइन सट्टा संचालित करते पकड़ा गया था। (Cricket Satta Market) उससे पूछताछ में उनके साथियों द्वारा दिल्ली के मोहन गार्डन स्थित शिवशक्ति अपार्टमेंट के एक फ्लैट में सट्टा खिलाने की जानकारी मिली थी। इसके बाद एसीसीयू की टीम ने फ्लैट किराएदार बनकर कुछ दिन रेकी की। इसके बाद फ्लैट में छापा मारा गया।

Cricket Satta Market: चला रहे थे ऑनलाइन सट्टा

मौके पर रोहित क्षेतीजा, रविशंकर सिंह गोंड, जीब नारायण पांडेय, शुभम निषाद, इस्सोरी प्रसाद पांडेय को गिरफ्तार किया गया। आरोपी लैपटॉप, (Cricket Satta Market) मोबाइल फोन के जरिए ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे। आरोपियों ने आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान अन्ना रेड्डी आर-555 पैनल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे।

आरोपियों के पास से 4 लैपटॉप, मोबाइल 15, चेकबुक 4, पासबुक 6, एटीएम कार्ड 22, केलकुलेटर 1, वाईफाई राउटर 1 बरामद हुआ है। आरोपियों के मोबाइल में करोड़ों के लेनदेन का पता चला है।

Cricket Satta Market: महादेव सट्टा वालों की नहीं हुई अरेस्टिंग

महादेव सट्टा ऐप वालों का तगड़ा नेटवर्क है। रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर सहित दूसरे राज्यों में भी ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे हैं। (Cricket Satta Market) इसके संचालक सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल, सौरभ सोनी जैसे लोगों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Updated on:
25 May 2024 10:28 am
Published on:
25 May 2024 08:48 am
Also Read
View All

अगली खबर