रायपुर

Diwali Shopping: खरीदारी में बरतें सावधानी.. ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन तक ऑफर, कहीं फंसाने की साजिश तो नहीं!

Diwali Shopping: रायपुर शहर में त्योहार का सीजन आते ही ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन खरीदारी पर भारी छूट-ऑफर देना शुरू हो गया है। ई-कॉमर्स कंपनियां ऑनलाइन खरीदारी पर भारी छूट दे रही हैं।

3 min read
Oct 24, 2024

Diwali Shopping: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में त्योहार का सीजन आते ही ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन खरीदारी पर भारी छूट-ऑफर देना शुरू हो गया है। इसमें ग्राहकों को सावधानी बरतने की जरूरत है। ऑनलाइन खरीदारी पर साइबर ठगों का, तो ऑफलाइन में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली माल बेचने का खतरा है। ई-कॉमर्स कंपनियां ऑनलाइन खरीदारी पर भारी छूट दे रही हैं।

Diwali Shopping: ये वेबसाइट ठगी करने के लिए ही बनाते हैं।

Diwali Shopping: दूसरी ओर, शहर में भी अलग-अलग आउटलेट में ऑफलाइन खरीदारी करने पर ऑफर दे रहे हैं। कपड़े, जूते, इलेक्ट्रानिक्स, सौंदर्य सामग्री आदि शामिल हैं। कई जगह इनमें 40 से 50 फीसदी तक ऑफर दे रहे हैं। ऑफर मिलने के कारण ग्राहक ज्यादा ख्ररीदारी करते हैं। ठग और नकली सामान बेचने वाले इसकी का फायदा उठाते हैं।

Diwali Shopping: ऑफर कहीं साजिश तो नहीं: सबसे ज्यादा रिस्क ऑनलाइन खरीदारी करने वालों को रहता है। फेस्टिव सीजन के नाम पर ऑनलाइन प्लेटफार्म में खरीदारी करने पर 40-50 फीसदी से अधिक की छूट देने का दावा करते हैं। साइबर क्राइम के जानकारों के मुताबिक इस सीजन में ज्यादा ऑफर वाली चीजों की ऑनलाइन खरीदारी करने में ज्यादा रिस्क होता है। अक्सर साइबर ठग फर्जी वेबसाइट बनाकर खरीदारी में ज्यादा ऑफर का झांसा देते हैं।

Diwali Shopping: ठगी व नकली का धंधा भी बढ़ा

Diwali Shopping: शहर में पिछले साल अलग-अलग दिन ब्रांडेड कंपनियों के अधिकारियों ने पुलिस के साथ मिलकर 15 से ज्यादा दुकानों में छापा मारा था। इस दौरान बड़ी मात्रा में नकली बैग, कपड़े, कॉस्मेटिक सामाग्री, घड़ी, मोबाइल एसेसीरिज, मशीनरी उपकरण, पाउडर, चाय आदि बरामद हुए थे। इसी तरह ऑनलाइन खरीदारी करने के चक्कर में 100 से ज्यादा लोग साइबर ठगी के शिकार हो चुके हैं। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में अब तक 17 हजार से ज्यादा साइबर क्राइम के मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 90 फीसदी मामले ऑनलाइन ठगी के हैं।

मैसेज और कॉल से दे रहे जानकारी

बड़े शोरूम, मॉल और आउटलेट वालों ने ग्राहकों को मैसेज और कॉल करके ऑफर की जानकारी देना शुरू कर दिया है। कई लोग तो ईमेल में भी फेस्टिव ऑफर की जानकारी दे रहे हैं। इसमें टोटल खरीदारी पर बिल में छूट, गिफ्ट आदि देने का दावा किया जा रहा है।

सतर्क रहें

साइबर ठग कई वेबसाइट बनाकर कई चीजें ऑनलाइन बेचने का दावा करते हैं। उसमें छूट काफी ज्यादा देते हैं। इसके लालच में कई लोग बिना सोचे-समझे खरीदारी करते हैं। और ठगी के शिकार हो जाते हैं। नकली सामान बेचने के मामले में संबंधित कंपनी कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्रवाई करती है। ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदारी करने वालों को सतर्क रहना चाहिए। सावधानी बरतना चाहिए।

ऑनलाइन

साइबर ठग नकली वेबसाइट बनाते हैं और उसमें से खरीदारी करने पर भारी छूट देने का दावा करते हैं।

ऑर्डर लेकर खराब सामान सप्लाई कर देते हैं।

वेबसाइट में जिस क्वालिटी का सामान बनाते हैं, वैसा सामान नहीं भेजते हैं।

सामान खराब निकलने पर पैसा रिफंड करने के नाम पर ठगी करते हैं।

ऑफलाइन

कई जगह ब्रांडेड कंपनियों का टैग लगाकर नकली सामान बेचते हैं।

कपड़े, घड़ी, मोबाइल एसेसीरिज, कॉस्मेटिक आइटम, मसाले आदि नकली सामान कई बार पकड़े जा चुके हैं

नकली सामान होने के बावजूद ब्रांडेड कंपनी के हिसाब से कीमत वसूलते हैं।

Updated on:
24 Oct 2024 03:56 pm
Published on:
24 Oct 2024 03:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर