Election Result 2024: मतगणना के दिन प्रत्याशियों और उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
Election Result 2024: मतगणना के दिन प्रत्याशियों और उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने सभी जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने मतगणना हॉल के भीतर मतगणना के परिणाम का योग करने के लिए प्रत्येक प्रत्याशी और उनके निर्वाचन अभिकर्ता को एक-एक एनालॉग केल्कुलेटर देने को कहा था। बता दें मतगणना हॉल में मोबाइल फोन, आईपेड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बीड़ी, सिगरेट और गुटखा प्रतिबंधित रहेगा।
मतगणना हॉल के भीतर पासधारी प्रत्याशियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं व मतगणना अभिकर्ताओं को कोरा कागज, मतपत्र लेखा प्रारूप 17सी भाग-1 की प्रति, रिटर्निंग ऑफिसर (Election) द्वारा प्रदाय किए गए ईवीएम और वीवीपैट की सूची जो विभिन्न मतदान केन्द्रों में प्रयोग में लाई गई है तथा प्लास्टिक पेन या पेंसिल ले जाने की अनुमति रहेगी।
Lok Sabha Election Result 2024: मतगणना परिसर के बाहरी गेट पर खान-पान की व्यवस्था के लिए प्रत्याशी द्वारा नियुक्त व्यवस्थापक के माध्यम से भोजन पैकेट उपलब्ध कराया जाएगा, जिसे मतगणना हॉल के भीतर नियुक्त किसी एक मतगणना अभिकर्ता द्वारा प्राप्त कर अन्य मतगणना अभिकर्ताओं को प्रदान किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को प्रत्याशियों और निर्वाचन अभिकर्ताओं को इन व्यवस्थाओं से अवगत कराने के साथ ही इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के भी निर्देश दिए हैं।
यदि मतगणना स्थल (Election 2024) में प्रत्याशी या उसके एजेंट पहुंचते है तो उन्हें कुछ चीजें ले जाने के लिए दी जाएगी। इसमें सबसे जरूरी कोरा कागज व पेन होगा। इसके अलावा उन्हें भी किसी तरह का इलेक्ट्रानिक गैजेट या मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी।