Electricity Rate in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बिजली उपभोक्ताओं को होली के बाद बड़ा झटका लगने जा रहा है। गर्मी शुरू होने के साथ ही वर्तमान में चल रहे टैरिफ रेट में बदलाव होने जा रहा है।
Electricity Bill Hike: दिनेश कुमार @ रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिजली उपभोक्ताओं को होली के बाद बड़ा झटका लगने जा रहा है। गर्मी शुरू होने के साथ ही वर्तमान में चल रहे टैरिफ रेट में बदलाव होने जा रहा है। इस बार घरेलू समेत सभी कैटेगरी के उपभोक्ताओं के लिए टैरिफ रेट में बदलाव होगा। उपभोक्ताओं के वर्तमान स्लैब में 15-20 पैसे प्रति यूनिट तक रेट बढऩे की संभावना है। इस मामले में नियामक आयोग होली के बाद होने वाली जनसुनवाई और समीक्षा के बाद फैसला लेगा।
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (सीएसपीडीसीएल) ने वियामक आयोग को 4550 करोड़ का घाटा दिखाया है, जिसकी भरपाई के लिए सभी कैटेगरी के वर्तमान टैरिफ रेट बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा है। जनवरी-फरवरी में आचार संहिता लगी होने के कारण कोई फैसला नहीं लिया गया है। अब इस माह मार्च में होली के बाद नियामक आयोग के टैरिफ में बदलाव पर फैसला लेने के आसार हैं।
गत वर्ष 2024 भी सीएसपीडीसीएल ने नियामक आयोग को करीब 4500 करोड़ के नुकसान दिखाया था और जून वर्ष 2024 में भी बिजली नियामक आयोग ने 20 पैसे बिजली दर बढ़ाई थी। सीएसपीडीसीएल ने इस वर्ष भी 4550 करोड़ का नुकसान दिखाया है, जिसके कारण अब फिर से 15-20 पैसे वर्तमान टैरिफ रेट में बढ़ोतरी के आसार हैं।
यूनिट- वर्तमान रेट
0-100- 3.90 रुपए प्रति यूनिट
101-200- 4.10 रुपए प्रति यूनिट
201-400- -5.50 रुपए प्रति यूनिट
401-600-6.50 रुपए प्रति यूनिट
601 से ज्यादा- 8.10 रुपए प्रति यूनिट
गैर घरेलू उपभोक्ताओं
सिंगल फेज
यूनिट- वर्तमान रेट
0-100-6.05 रुपए/यूनिट
101-400- 7.05 रुपए/यूनिट
400 से ज्यादा-8.45 रुपए/ यूनिट
तीन फेज (15किलोवाट तक)
यूनिट- वर्तमान रेट
0-400-7.05 रुपए/यूनिट
401 से ज्यादा- 8.45 रुपए/ यूनिट
उपभोक्ता संख्या निम्नदाब - करीब 64 लाख
उपभोक्ता संख्या उच्चदाब- 4048
आयोग से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी की ओर से बिजली रेट बढ़ाने के मिले प्रस्ताव की आयोग ने समीक्षा शुरू कर दी है। आयोग में अभी लीगल और टेक्निकल सदस्य नहीं है, जिनकी भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। सदस्यों की भर्ती होने के बाद बैठक की जाएगी और टैरिफ बढ़ाने के प्रस्ताव पर निर्णय लिया जाएगा। इस माह निर्णय होने के आसार हैं।
नुकसान की भरपाई के लिए वर्तमान टैरिफ में बदलाव का प्रस्ताव आयोग के पास भेजा गया है। इस पर निर्णय नियामक आयोग को लेना है।- भीम सिंह कंवर, एमडी, सीएसपीडीसीएल
सीएसपीडीसीएल ने नुकसान की भरपाई के लिए घरेलू समेत सभी कैटेगरी उपभोक्ताओं के टैरिफ में बदलाव का प्रस्ताव दिया है। जनसुनवाई और हमारा एनॉलिसिस चल रहा है। उपभोक्ताओं और बिजली कंपनी दोनों का ध्यान में रखकर फैसला लिया जाएगा। - हेमंत वर्मा, चेयरमैन, विद्युत नियामक आयोग