रायपुर

नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका, मां के बाद बेटी की ले ली जान.. आरोपी के खिलाफ साबुत ढूंढ रही पुलिस

CG Murder News: रायपुर में खमतराई और धरसींवा इलाके में मां-बेटी की हत्या के मामले का दूसरे दिन भी खुलासा नहीं हो पाया। मामले में नाबालिग की हत्या से पहले उनसे दुष्कर्म होने की आशंका है।

2 min read
Jan 04, 2025

CG Murder News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में खमतराई और धरसींवा इलाके में मां-बेटी की हत्या के मामले का दूसरे दिन भी खुलासा नहीं हो पाया। मामले में नाबालिग की हत्या से पहले उनसे दुष्कर्म होने की आशंका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने पुलिस को इसके संकेत दिए हैं। इसमें नाबालिग की गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है। दूसरी ओर उनकी मां को भी हत्यारों ने बुरी तरह से मारा है। उनके दोनों हाथों की कलाई को क्रूरता से काटा गया है।

CG Murder News: सीसीटीवी कैमरे की फुटेज ढूंढ रही पुलिस

CG Murder News: इससे करीब 4 इंच तक मांस का हिस्सा निकल गया है। नाबालिग का शव एक दिन पहले धनेली नाले में मिला था। पुलिस इसकी जांच करते हुए दूसरे उसके घर पहुंची, तब पता चला कि उसकी मां की भी हत्या कर दी गई है। पुलिस ने मामले में आधा दर्जन से अधिक संदेहियों को पूछताछ के लिए बुलाया है। उनके कॉल डिटेल खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने मां-बेटी के घर आने वाले कुछ संदेहियों को उठाया है।

उनसे पूछताछ की जा रही है। इसमें कुछ नशेड़ी किस्म के युवक भी हैं, जो अक्सर उनके घर आया जाया करते थे। मृत नाबालिग के मोबाइल में भी कुछ संदिग्ध नंबर मिले हैं। उन नंबरों के धारकों को भी बुलाया जा रहा है। घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं। मृतका के घर और घटना स्थल के बीच के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकाल रही है।

मां का शव एक दिन पुराना

मां की हत्या उसकी बेटी से एक दिन पहले होने की आशंका है। नाबालिग का शव बुधवार को मिला था। पीएम करने वाले डॉक्टरों के मुताबिक शव करीब 10 घंटे पुराना था। फिलहाल मामले की अलग-अलग एंगलों से पुलिस जांच कर रही है। एसएसपी लाल उमेंद सिंह भी अधिकारियों से लगातार अपडेट लेते रहे।

मामले की जांच के लिए खमतराई, धरसींवा पुलिस के अलावा सीएसपी, एएसपी और क्राइम ब्रांच की टीम आरोपियों की तलाश में लगी है। मामले की अलग-अलग एंगल से जांच की जा रही है। कई टीमें लगी हैं। हर पहलुओं पर जांच की जा रही है।

Published on:
04 Jan 2025 11:15 am
Also Read
View All

अगली खबर