Fire in Raipur Factory: इस घटना में दो महिलाओं की जलकर मौत हो गई। वहीं अन्य मजदूरों ने दीवार कूदकर अपनी जान बचाई है
Fire in Raipur Factory: राजधानी रायपुर के गोदवारा के फोम फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस घटना में दो महिलाओं की जलकर मौत हो गई। वहीं अन्य मजदूरों ने दीवार कूदकर अपनी जान बचाई है। आग से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं आग की लपटे दूर तक दिखाई दे रही थी।
Fire in Raipur Factory: गौरतलब है कि इस समय भीषण गर्मी की वजह से लोगों की हालत खराब हो गई है। साथ ही राजधानी में लू चल रही है। दूसरी ओर गर्मी के महीने में आग लगने की घटनाओं में भी अचानक से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। फोम फैक्ट्री में लगी भीषण आग में दो महिलाओं की मौत से हड़कंप मच गया।
Fire in Raipur Factory: वहीं अभी तक आग लगने की वजह सामने नहीं आई है।घटना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी हुई है। आग इतना भयानक था कि दूर दूर तक गुबार नजर आ रहा था। घटना खमतराई थाना क्षेत्र का मामला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।