7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bemetara Blast: भयंकर ब्लास्ट से धड़धड़ा कर गिर गई 4 मंजिला इमारत, मलबे में दब गए 10 लोग, 15 की मौत

Bemetara Blast: बेमेतरा में भयंकर ब्लास्ट से 4 मंजिला इमारत धड़धड़ा कर गिर गया है। अब तक 15 लोगों की मौत की खबर सामने आई है।

3 min read
Google source verification
Bemetara Blast

Bemetara Blast:छत्तीसगढ़ में बड़ा ब्लास्ट हुआ है। बेमेतरा के बारूद फैक्ट्री में हुए धमाके में 15 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। ब्लास्ट सुबह-सुबह करीब 7-8 बजे हुआ था। हादसा इतना भयंकर था कि 5 किलोमीटर दूर तक ब्लास्ट की आवाज सुनाई दी थी। चारों और धुआं ही धुआं था। (Bemetara Blast) बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट से 9 लोगों के चीथड़े उड़ गए थे। वहीं एक की अस्पताल में मौत हो गई। हादसे के कम्पन्न से फैक्ट्री में 4 मंजिला इमारत धड़धड़ा कर गिर गई।

Bemetara Blast: धड़धड़ा कर गिर गई 4 मंजिला इमारत

हादसा इतना भयंकर था कि, फैक्ट्री में एक चार मंजिला इमारत धड़धड़ा कर गिर गई। सूत्रों के मुताबिक़, इमारत के मलबे के नीचे लोग दबे हुए है। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में 8 से 10 लोग मौजूद थे। फैक्ट्री में करीब 500 से 600 लोग काम करने आते है। बारूद फैक्ट्री में आग लगने की आशंका ज्यादा होती है। लेकिन, फिर भी आसपास आग बुझाने की या फायर ब्रिगेड की कोई सुविधा नहीं है। ब्लास्ट से 4 मंजिला इमारत के गिरने से इलाके में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें: Bemetara Blast: बारूद फैक्ट्री में बड़ा ब्लास्ट, 9 लोगों के उड़े चीथड़े, बढ़ सकता है आंकड़ा

घायलों का इलाज जारी

इसके बाद करीब 45 किलोमीटर का सफर करने के बाद जब मैं कवर्धा के बम्हनी गांव पहुंचा तो यहां रुककर मोबाइल को ऑनलाइन कर मैसेज देखा । (Bemetara Blast) अपने पत्रिका ग्रुप को चेक किया तो देखा कि बेरला के एक फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ है। हमारे क्राइम रिपोर्टर नारद योगी ने इसे ग्रुप में अपडेट किया था.. देखकर मैं भी चौंक गया.. पता चला कि हादसे में 9 लोगों की मौत हुईं हैं।

Bemetara Blast: पत्रिका डिजिटल के वरिष्ठ संवादाता चंदू निर्मलकर की लाइव रिपोर्टिंग

पत्रिका डिजिटल के वरिष्ठ संवादाता @chandu-nirmalkar-5050 चंदू निर्मलकर की लाइव रिपोर्टिंग अनुसार, मैं बेमेतरा जिले के बेरला ब्लाक से महज 5 से 6 किलोमीटर दूर था, यहां एक गांव के पेड़ के छाव के नीचे रुककर मैं पानी पी रहा था.. तभी अचानक जोरदार धमाके की आवाज सुनकर मैं चौंक गया.. (Bemetara Blast) मेरे साथ मौजूद मेरे परिवार के सदस्य भी हैरान रह गए कि ये कैसा धमाका है.. फिर मेरे पिता जी ने कहा कि आसपास खदान है तो कहीं ब्लास्ट किया गया होगा.. ये सुनकर मैं शांत हो गया.. फिर अपने परिवार के साथ मैं आगे देवरबीजा की ओर बढ़ गया.. फिर भी मन ये गवाह नहीं दे रहा था.. जो धमाके की आवाज मैं सुना वो समय था सुबह के 8:55 ।

Bemetara Blast: 9 लोगों के उड़ गए चीथड़े

इसके बाद करीब 45 किलोमीटर का सफर करने के बाद जब मैं कवर्धा के बम्हनी गांव पहुंचा तो यहां रुककर मोबाइल को ऑनलाइन कर मैसेज देखा । (Bemetara Blast) अपने पत्रिका ग्रुप को चेक किया तो देखा कि बेरला के एक फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ है। हमारे क्राइम रिपोर्टर नारद योगी ने इसे ग्रुप में अपडेट किया था.. देखकर मैं भी चौंक गया.. पता चला कि हादसे में 9 लोगों की मौत हुईं हैं।

गृहमंत्री विजय शर्मा ने पुलिस से की बातचीत

गृहमंत्री विजय शर्मा से हैड्स की जानकारी लेने के लिए पुलिस को तुरंत फोन लगाया। पुलिस अधीक्षक से बात कर घटना की जानकारी ली। गृहमंत्री ने लोगों का बचाव अच्छे से हो और हादसे की जांच करने के आदेश दिए। विजय शर्मा ने कहा कि - घटना दुखद है, मेरी प्रार्थना है कि कम से कम जनहानि हो।

Bemetara Blast: अरुण साव का बयान

बेमेतरा ब्लास्ट हादसे को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव का बयान सामने आया है। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, "बेमेतरा में एक बारूद फैक्ट्री में विस्फोट होने की जानकारी मिली है…मैं प्रशासन के लोगों से लगातार संपर्क में हूं। प्रशासन की पूरी टीम घटनास्थल पर मौजूद हैं…दमकल की गाड़ियों को भी बुलाया गया है…राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है…घायलों को इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है