Raipur News: नाइजीरियन नागरिक पैट्रिक यूबीको बायको ने संदिग्ध रूप से मंगलवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। इसके बाद पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Raipur News: जेल में बंद नाइजीरियन नागरिक की मौत के दूसरे दिन भी उनके परिजन नहीं पहुंचे। इसके चलते उनके शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। घटना ने जेल की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस के मुताबिक ड्रग्स तस्करी के मामले में सेंट्रल जेल में बंद नाइजीरियन नागरिक पैट्रिक यूबीको बायको ने संदिग्ध रूप से मंगलवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। इसके बाद पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बुधवार को उनके परिजन नहीं पहुंचे। इस कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है और मौत के कारणों का कुछ पता नहीं चल पाया है। पीएम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।
वर्ष 2020 में पुलिस ने कोतवाली इलाके में ड्रग्स तस्करी का बड़ा रैकेट पकड़ा था। इसमें जांच के दौरान पुलिस ने पैट्रिक को मुंबई से गिरफ्तार किया था। उसे ड्रग्स तस्करी का मुख्य आरोपी बताया था।