9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raipur News: रायपुर सेंट्रल जेल में नाइजीरियन बंदी ने की आत्महत्या, इस मामले में मुख्य प्रहरी निलंबित

CG News: सेंट्रल जेल रायपुर में नाइजीरियन मूल के विचाराधीन बंदी पैट्रिक यूबीके बायको ने मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मामले में मुख्य प्रहरी को निलंबित कर दिया गया है।

1 minute read
Google source verification
Raipur News: रायपुर सेंट्रल जेल में नाइजीरियन बंदी ने की आत्महत्या, इस मामले में मुख्य प्रहरी निलंबित

Raipur News: सेंट्रल जेल रायपुर में नाइजीरियन बंदी पेैट्रिक यूबीके बाओको के फांसी लगाने पर मुख्य प्रहरी चिंतानी लाल को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही प्रकरण की जांच करने के आदेश जेल अधीक्षक द्वारा दिए गए हैं। प्राथमिक जांच में बंदी द्वारा टॉवेल का धागा निकालकर उसकी मोटी रस्सी बनाकर खुदकुशी करने की बात सामने आई है। उसके द्वारा सेल 10 नंबर के रोशनदान में लगे राड में 28 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे लटके हुए देखा गया था।

बताया जाता है कि नाइजीरियन बंदी को चार माह पूर्व स्पेशल सेल में शिफ्ट किया गया था। उसके आसपास बने सेल में कई अन्य गंभीर अपराध में संलिप्त विचारधीन बंदियों को रखा गया है। इसकी निगरानी करने की जिमेदारी मुख्य प्रहरी चिंतानी लाल को दी गई थी।

सेल में बंदी द्वारा खुदकुशी करने की घटना को गंभीर लापरवाही मानते हुए उसे निलंबित किया है। जेल अधीक्षक अमित शांडिल्य का कहना है कि लापरवाही बरतने पर मुख्य प्रहरी को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही प्रकरण की विभागीय जांच कर रिपोर्ट मांगी गई है। खुदकुशी करने वाला नाइजीरियन बंदी के अस्वस्थ्य होने के कारण मेडिकल डाइट दिया जा रहा था। उसे भोजन में दूध, प्रोटीन पावडर के साथ अंडे दिए जा रहे थे।

यह भी पढ़े: Bhilai Suicide Case: लैब टेक्नीशियन ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पत्नी से मांगी माफी, जानें वजह

तनावग्रस्त: ड्रग सप्लाई करने के आरोप में रायपुर सेंट्रल जेल में बंद पैट्रिक यूबीके बाओको को छोड़ उसके अन्य साथियों को कोर्ट से जमानत मिल गई है। इसके बाद से उसे तनावग्रस्त देखने की बात कही जा रही है। अपने साथियों के जमानत मिलने के बाद उसे अपनी भाषा में बड़बड़ाते हुए भी देखना बताया जा रहा है। हालांकि इसके संबंध में अन्य प्रहरियों और बंदियो से पूछताछ कर जानकारी ली जा रही है।