
CG Crime: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हेरोइन (चिट्टा) तस्करों के बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है। पुलिस ने दो महिलाओं सहित 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है। आमानाका और गुढ़ियारी से पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों में दबिश देकर पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि हेरोइन (चिटटा) पंजाब से लाकर रायपुर में खापाया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने शहर के अलग-अलग स्थानों में दबिश देकर कार्रवाई की। वहीं इस छापामार कार्रवाई के दौरान एक अंतरराज्यीय तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश किया।
पुलिस की विशेष टीम ने हेरोइन तस्करी का भंडाफोड़ किया और कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें 4 पुरुष और 2 महिला शामिल हैं। सभी आरोपी पंजाब के निवासी हैं। पुलिस ने उनके पास से 201.31 ग्राम हेरोइन (चिटटा) बरामद की, जिसकी कीमत 18,20,156 रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों से कड़ाई पूछताछ की जा रही है।
Updated on:
27 Jan 2025 02:01 pm
Published on:
27 Jan 2025 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
