रायपुर

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: CA को 12वीं पास ने लगाया चूना, ठग लिए 94 लाख रुपए, जानें मामला…

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: फर्जी शेयर ट्रेडिंग में धोखाधड़ी के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। एक और ऐसे ही मामला देखने को मिला है जिसमें एक 12वीं पास साइबर ठग ने सीए से 94 लाख रुपए ठग लिए। जिसे पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया है।

2 min read
Dec 07, 2024

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने पर भारी मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 12वीं पास साइबर ठग ने रायपुर के एक सीए से 94 लाख ठग लिया। रेंज साइबर थाना की टीम ने आरोपी साइबर ठग को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बताया कि वह 12वीं तक पढ़ा-लिखा है। उसने भाई-भाई नाम की कंपनी बनाकर उसमें पैसा निवेश कराया है। पुलिस आरोपी के अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

Fraud News: जानें आरोपी ने कैसे उड़ाए 94 लाख रुपए?

पुलिस के मुताबिक आशीष कृष्णानी और उनकी पत्नी से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 94 लाख की ऑनलाइन ठगी हुई थी। इसकी शिकायत पर देवेंद्र नगर पुलिस ने अपराध दर्ज किया। इसके बाद रेंज साइबर थाना की टीम ने जांच शुरू की। जांच के दौरान ठगी का पैसा पश्चिम बंगाल के बैंक खातों में ट्रांसफर होने का पता चला।

खाता धारक का पता करते हुए टीम 24 परगना पश्चिम बंगाल पहुंची। (Chhattisgarh News) इसके बाद काशीपुर साउथ में छापा मारकर साइबर ठगी करने वाले अब्दुल रहमान मुल्ला को गिरफ्तार किया। आरोपी केवल 12वीं तक पढ़ा है। अब्दुल के अन्य साथी भी इस ठगी में शामिल हैं। पुलिस उनकी भी तलाश में लगी। ठगी के 24 लाख रुपए को होल्ड कराया गया है।

ठगने के लिए बनाई भाई-भाई कंपनी

Fraud News: आरोपी ने भाई-भाई इंटरप्राइजेस कंपनी बनाकर बैंक खाता खोला था। अब्दुल और उसके साथी शेयर ट्रेडिंग के नाम पर कारोबारी और फायनेंस के जानकारों को फंसाते हैं। फिर उन्हें मोबाइल ऐप डाउनलोड करवाते हैं। उसके जरिए लाखों रुपए निवेश कराते हैं।ठगी की राशि को आरोपी ने अपनी कंपनी के खाते में ट्रांसफर किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी के खिलाफ ऑनलाइन ठगी के पांच राज्यों में मामले दर्ज हैं।

Also Read
View All

अगली खबर