रायपुर

Fraud News: निजी कंपनी के मैनेजर से 57 लाख की ठगी, शातिरों ने इस तरह दिया झांसा, जानकर घूम जाएगा माथा

Fraud News: एग्रीकल्चर के क्षेत्र में काम करने वाली एक निजी कंपनी के मैनेजर से साइबर ठगी हो गई। जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में मैनेजर ने शेयर ट्रेडिंग करना शुरू किया।

2 min read
May 12, 2025
CG Fraud News: स्किल डेवलपमेंट स्कीम की आड़ में ठगी! 7 लाख वसूले, 5.40 लाख लौटाने का एग्रीमेंट भी टूटा...(photo-patrika)

Fraud News: एग्रीकल्चर के क्षेत्र में काम करने वाली एक निजी कंपनी के मैनेजर से साइबर ठगी हो गई। जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में मैनेजर ने शेयर ट्रेडिंग करना शुरू किया। साइबर ठगों के बताए फर्जी कंपनियों में पैसे लगाते गए और 57 लाख रुपए से अधिक की ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए। इसकी शिकायत पर पुरानीबस्ती पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक हरीश सालुके प्राइवेट कंपनी में मैनेजर के तौर पर कार्यरत हैं। मार्च 2025 में उनके मोबाइल में एक वाट्सऐप मैसेज आया, जिसमें शेयर ट्रेडिंग करने पर भारी मुनाफा दिलाने का दावा किया गया। हरीश उनके झांसे में आ गए। इसके बाद उसमें दिए मोबाइल नंबरों पर कॉल किया। इसके बाद उन्हें ठगों ने एक वाट्सऐप ग्रुप से जोड़ा और उसमें शेयर मार्केट में निवेश करने के टिप्स दिए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करने को कहा

इसमें सहमति देेने पर हरीश को एक मोबाइल ऐप डाउनलोड करने कहा गया। हरीश ने मोबाइल ऐप डाउनलोड किया। इसके बाद उसी के जरिए साइबर ठगों ने उन्हें अलग-अलग कंपनियों के आईपीओ में निवेश करने कहा। शुरुआत में निवेश करने पर हरीश को कुछ फायदा हुआ। इससे उसका भरोसा बढ़ गया। फिर हरीश कभी 5 लाख, तो कभी 10 लाख रुपए उनके बताए कंपनियों में लगाने लगे। इस तरह हरीश ने कुल 57 लाख 3 हजार रुपए निवेश कर दिया, लेकिन निवेश के एवज में उन्हें मुनाफा नहीं मिला।

मुनाफा राशि देने के एवज में आरोपी 12 लाख और जमा करने के लिए दबाव डालने लगे। इसके बाद हरीश को ऑनलाइन ठगी का शिकार होने का एहसास हुआ। उन्होंने पुरानीबस्ती थाने में शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

3 करोड़ का मुनाफा!

साइबर ठग हरीश को उनके निवेश पर 3 करोड़ रुपए का मुनाफा दिखा रहे थे। यह मुनाफा वर्चुअल खाते में दिख रहा था। इस राशि को पीड़ित ने हकीकत मान लिया था। उस राशि को निकालने के लिए साइबर ठग कभी टैक्स के नाम पर तो कभी जीएसटी के नाम पर और रकम जमा करवाते गए। अंत में उनसे 12 लाख जमा करने के लिए कह रहे थे।

लोन-कर्ज लेकर लगाए पैसे

पीड़ित ने ठगों के बताए कंपनियों में पैसे लगाने के लिए अपने दोस्तों से 15 लाख कर्ज लिया है। इसके अलावा घर के जेवरों तक को बेचना पड़ा। इसके बाद भी पैसों की कमी पड़ी, तो फायनेंस कंपनी से लोन लेकर रकम जमा की। पुलिस ने मामले में ठगी के 7 लाख 44 हजार रुपए को होल्ड कराया है। साइबर ठगों द्वारा अलग-अलग बैंक खातों में पैसा ट्रांसफर किया था, जिसमें से कुछ खातों को पुलिस ने फ्रीज कराया है।

Published on:
12 May 2025 08:44 am
Also Read
View All

अगली खबर