8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देशभर में 150 करोड़ की ठगी करने वाले बंटी-बबली गिरफ्तार, काली कमाई से दिल्ली-लखनऊ में खरीदे 26 फ्लैट… ऐसे हुआ खुलासा

Thagi News: फर्जी एनजीओ बनाकर CSR फंड से करोड़ों का ठेका दिलाने वाले गिरोह के मास्टर माइंड को जशपुर पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
देशभर में 150 करोड़ की ठगी करने वाले बंटी-बबली गिरफ्तार, काली कमाई से दिल्ली-लखनऊ में खरीदे 26 फ्लैट… ऐसे हुआ खुलासा

Thagi News: पत्थलगांव के एक कारोबारी से राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन के नाम से स्वेटर सप्लाई करने के नाम पर 5 करोड़ 70 लाख रुपए की ठगी के आरोपी मास्टर माइंड बंटी-बबली को जशपुर पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

गुरूवार को मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि ठगी में शामिल दोनो आरोपी रत्नाकर उपाध्याय और अनिता उपाध्याय, निवासी उत्तम नगर दिल्ली को गिरफ्तार कर जशपुर लाया गया है। दोनों आरोपी देश के विभिन्न राज्यों में कई व्यवसायिक संस्थानों को करोड़ों का चूना लगा चुके हैं। इन आरोपियों ने पत्थलगांव के एक व्यापारी से राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन के नाम से स्वेटर सप्लाई करने के नाम पर 5 करोड़ 70 लाख रुपए की ठगी की थी। पुलिस की पूछताछ में अभी तक 150 करोड़ रुपए की ठगी का पर्दाफाश हुआ है।

यह भी पढ़े: Thagi News: घर बैठे पैसे कमाने का नुस्खा, झांसे में आकर मजदूर ने इस तरह गंवाए 10 लाख रुपए, शिकायत दर्ज

ठगों ने खूब हंगामा किया

मिली जानकारी के अनुसार, मामले के मुख्य आरोपी रत्नाकर उपाध्याय के खिलाफ देश के विभिन्न राज्यों में धारा 420 की 12 से अधिक प्रकरण दर्ज हैं। मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद, रेंज आईजी दीपक झा ने पुलिस टीम के लिए नगद ईनाम की घोषणा की है। जशपुर पुलिस ने खुद को मंत्रालय का अधिकारी बताया और 1 हजार करोड़ रुपए की ऑर्डर का लालच देकर ठगों तक पहुंची। आरोपियों की धर पकड़ के दौरान एसएसपी जशपुर लगातार मामले की मॉनिटरिंग करते रहे। गिरफ्तारी के दौरान ठगों ने खूब हंगामा किया।

एसडीओपी पत्थलगांव पर ठगों ने हाथ मुक्कों से हमला किया। लेकिन एसडीओपी ने भी अपनी हिम्मत और बहादुरी का परिचय देते हुए आरोपी की गर्दन नहीं छोड़ी। दिल्ली पुलिस के पहुंचते तक एसडीओपी ने आरोपी को अपने कब्जे में रखा।

26 फ्लैट, 40 करोड़ की है कुल संपत्ति

विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला है कि मुख्य अभियुक्त रत्नाकर उपाध्याय के पास अवैध आर्थिक गतिविधियों से कमाए रुपयों से लखनऊ में 24 फ्लैट, दिल्ली में 2 फ्लैट, जिनकी कीमत लगभग 40 करोड़ रुपए है। साथ ही ढाई करोड़ रूपए के रेंज रोवर गाड़ी भी है। पुलिस के द्वारा मामले के सभी अभियुक्तों की संपत्तियों के संबंध में भी जानकारी जुटा रही है।


बड़ी खबरें

View All

जशपुर नगर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग