रायपुर

Heavy Rainfall: चक्रवात फिर से एक्टिव, 7 अगस्त को इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें अब तक कितना बरसा बादल

Heavy Rainfall: मौसम विभाग के अनुसार 7 अगस्त को सरगुजा व बिलासपुर संभाग के एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है।

less than 1 minute read
Aug 07, 2024
Heavy Rainfall

Heavy Rainfall: प्रदेश में मंगलवार को जगदलपुर समेत कई इलाकों में भारी बारिश हुई। राजधानी में भी दोपहर 3 बजे शुरू हुई बारिश देर रात तक जारी रही। शाम साढ़े 5 बजे तक यानी केवल ढाई घंटे में 37.5 मिमी पानी बरस गया। मौसम विभाग के अनुसार 7 अगस्त को सरगुजा व बिलासपुर संभाग के एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। प्रदेश में सामान्य से 10 फीसदी ज्यादा 714 मिमी वर्षा हो चुकी है। वहीं रायपुर जिले में सामान्य से 7 फीसदी ज्यादा 600.5 मिमी पानी गिरा है।

24 घंटे में यहां इतनी बारिश

दुलदुला- 60, अंबिकापुर, कटघोरा में 50, रायगढ़, कुसमी, भटगांव, तमनार, भैसमा व भैयाथान में 40, राजपुर, बैकुंठपुर, पौड़ी उपरोड़ा, बगीचा, मनेंद्रगढ़, रामानुजगंज में 30 मिमी पानी गिरा। कई इलाकों में इससे कम बारिश हुई है।

सुबह से शाम तक 98.8 मिमी बारिश

जगदलपुर जिले में यलो अलर्ट के दौरान मंगलवार को सुबह से देर शाम तक जिले में 98.8 एमएम बारिश दर्ज की गई। शहर के कई वार्ड जलमग्न हुए, तो वहीं बारिश की वजह से लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हुए। बारिश ने निचले और रिहायशी इलाकों को ज्यादा प्रभावित किया। ड्रेनेज की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण कई इलाकों में घुटनों तक सड़कों पर जल भर गया था। कुछ स्थानों पर विशाल पेड़ धराशायी हुए। सरकारी कार्यालयों, स्कूल और कॉलेज परिसर में पानी भरने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Updated on:
07 Aug 2024 11:51 am
Published on:
07 Aug 2024 10:19 am
Also Read
View All

अगली खबर