CG Accident News: रायपुर शहर में हिट एंड रन मामले में पुलिस अब तक कार चालक का सुराग नहीं लगा पाई है। परिवार ने मामले में इंसाफ की मांग की है।
Hit And Run Case: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में हिट एंड रन मामले में पुलिस अब तक कार चालक का सुराग नहीं लगा पाई है। गुरुवार सुबह तेज रफ़्तार कार की टक्कर से मॉर्निंग वॉक पर निकले मनोज पंसारी (43) की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी है। परिवार ने मामले में इंसाफ की मांग की है।
मनोज पंसारी रोज सुबह बूढ़ापारा गार्डन के पास मॉर्निंग वॉक पर जाते थे। तड़के 4:30 बजे बूढ़ातालाब की ओर से आ रही तेज रतार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मनोज 10 फीट दूर दीवार से टकरा गए और सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद आरोपी ड्राइवर कार लेकर फरार हो गया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। पुरानी बस्ती थाना प्रभारी योगेश कश्यप ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।