CG News: रायपुर में डीडी नगर इलाके में बीच सड़क पर युवकों ने जमकर गुंडागर्दी की। युवकों के दो गुट आपस में भिड़ गए। लाठी-डंडे से एक-दूसरे पर हमला किया।
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में डीडी नगर इलाके में बीच सड़क पर युवकों ने जमकर गुंडागर्दी की। युवकों के दो गुट आपस में भिड़ गए। लाठी-डंडे से एक-दूसरे पर हमला किया। गाली-गलौज करते हुए जानलेवा हमला करते रहे। पुलिस के मुताबिक पूरी घटना मैत्री नगर की है।
बुधवार की रात करीब 9 बजे कार सवार युवक पहुंचे। दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। इसके बाद हॉकी, लाठी-डंडा निकालकर जमकर मारपीट करने लगे। फिलहाल किसी ने थाने में शिकायत नहीं की है। मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ, तब पुलिस को जानकारी हुई।
इसी तरह गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान प्रतिमा टूटने से गणेश समिति वाले नाराज हो गए। इससे आक्रोशित लोगों ने क्रेन ऑपरेटर से मारपीट की। उसकी जमकर पिटाई की। इससे वह बुरी तरह घायल हो गया। फिलहाल उसने भी थाने में शिकायत नहीं की है। घटना के बाद डीडी नगर इलाके में रहने वाले लोग दहशत में आ गए।