रायपुर

CG News: छत्तीसगढ़ में स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा दने इनक्यूबेटर समिट का आयोजन, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के सामने किया गया प्रस्तुत

CG News: राज्य में स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देना और टियर-2 व टियर-3 शहरों के उद्यमियों को सशक्त बनाना था। 8 नवोदित स्टार्टअप्स ने अपने व्यावसायिक विचारों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के सामने प्रस्तुत किया।

less than 1 minute read
Aug 04, 2025
छत्तीसगढ़ में स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा दने इनक्यूबेटर समिट का आयोजन (Photo Patrika)

CG News: शहर के श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (एसएसआईपीएमटी) में इनक्यूबेटर समिट का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य राज्य में स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देना और टियर-2 व टियर-3 शहरों के उद्यमियों को सशक्त बनाना था। 8 नवोदित स्टार्टअप्स ने अपने व्यावसायिक विचारों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के सामने प्रस्तुत किया। इसमें कृषि, तकनीक, स्वास्थ्य, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और सतत विकास जैसे क्षेत्रों में अपने अभिनव विचारों को प्रस्तुत किया।

इनका मूल्यांकन मशहूर निवेशक अमित सिंगल, गौतम शिवरामकृष्णन, दीपांकुर मल्होत्रा, सुशांत और हिमांशु मनोचा ने किया। इसके बाद एसएसआईपीएमटी इनक्यूबेटर और हेडस्टार्ट नेटवर्क फाउंडेशन के बीच एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए गए। यह एमओयू बीजी के चेयरमैन निशांत त्रिपाठी और गौतम शिवरामकृष्णन के बीच हुआ। जिसका उद्देश्य स्टार्टअप्स को संसाधन उपलब्ध कराना है।

ये भी पढ़ें

Friendship Day: दोस्तों से मिली दिशा, बन गए स्टार्टअप, पढ़िए ऐसी कहानियां जिससे दोस्तों को मिला नया मकसद

पैनल सत्र के जरिए बाजार की रणनीति को बताया

निवेशकों का ज्ञानवर्धक सत्र आयोजित किया गया, इसमें इन्वेस्टर तक पहुंच, निवेशक की सोच और गो-टू-मार्केट स्ट्रेटजी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन दिया गया। वहीं निवेशकों ने बताया कि कैसे टियर-2 और टियर-3 शहरों के स्टार्टअप्स भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूती प्रदान कर सकते हैं।

एसएसआईपीएमटी की इनक्यूबेशन मैनेजर डॉ. सृष्टि बचवानी ने कहा कि हमारा विज़न छत्तीसगढ़ में स्टार्टअप कल्चर को बढ़ावा देना है। हम ऐसे प्लेटफ़ॉर्म देना चाहते हैं जहां स्टार्टअप्स को इन्वेस्टर्स से जोड़ा जा सके, उन्हें मेंटर्स से मार्गदर्शन मिले।

Published on:
04 Aug 2025 11:55 am
Also Read
View All

अगली खबर