रायपुर

Iran-Israel War: ईरान-इजराइल युद्ध में फंसा छत्तीसगढ़ का परिवार, बैज बोले – लोगों को सुरक्षित वापस लाए सरकार

Iran-Israel war: ईरान और इजरायल के बीच युद्ध जारी है। दोनों देश एक-दूसरे पर जमकर मिसाइल और ड्रोन हमले कर रहे हैं। इसमें बीते एक महीने में कई लोगों की जान गई है।

2 min read
Jun 21, 2025
फोटो सोर्स- X हैंडल, Deepak Baij)

Iran-Israel War: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि राज्य सरकार को गंभीरता से ईरान और इजराइल में फंसे छत्तीसगढ़ सहित देश के अन्य लोगों की वापसी के लिए प्रयास करना चाहिए। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है। ऐसे में केंद्र और राज्य को मिलकर इसके लिए प्रयास करना चाहिए। रेत के अवैध खनन को लेकर बैज ने राज्य सरकार पर हमला बोला है।

बैज ने कहा कि अवैध रेत खनन पर अधिकारी मूकदर्शक बने हैं। राजनांदगांव, धमतरी, महासमुंद के बरबसपुर में अवैध रेत खनन की भरमार है। समझ नहीं आया की राजस्थान में हैं या फिर छत्तीसगढ़ में। अवैध रेत खनन का उत्खनन कर शासन और प्रशासन के साथ बेचा जा रहा है।

100 एकड़ खेत का रेत का उत्खनन हो रहा

बरबसपुर में ढाई एकड़ नहीं, बल्कि सौ एकड़ खेत का रेत का उत्खनन हो रहा है, मैं तीन दिनों से रेत खदानों को देखने गया, तीन दोनों में हमने देखा अवैध रेत उत्खनन पुलिस, माइनिंग विभाग, प्रशासन के सानिध्य में चल रहा, गंगाधर ही शक्तिमान है। अर्थात जिनको रेत खदान में भर्राशाही रोकने की जिम्मेदारी है। वहीं, लोग अवैध उत्खनन करवा रहे हैं।

Iran Israel War Update: छत्तीसगढ़ के लोग फंसे

ईरान और इजरायल के बीच युद्ध जारी है। दोनों देश एक-दूसरे पर जमकर मिसाइल और ड्रोन हमले कर रहे हैं। इसमें बीते एक महीने में कई लोगों की जान गई है। इसी बीच, अमेरिका के भी इस युद्ध में शामिल होने की खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ के रायपुर के भी एक दंपति ईरान में फंसे हुए हैं। रायपुर सेंट्रल जेल के सिपाही की बेटी और उसके पति वहां हैं। उन्होंने बताया है कि पिछले 40 घंटे से उनकी बेटी और दामाद के साथ बात नहीं हुई है।

Updated on:
21 Jun 2025 11:10 am
Published on:
21 Jun 2025 11:09 am
Also Read
View All

अगली खबर