रायपुर

JEE Advanced Exam: फिजिक्स और मैथ्स ने किया परेशान, कैमेस्ट्री कैलकुलेटिव, स्टूडेंट बोले- अब रिजल्ट का इंतजार

JEE Advanced exam: तीनों विषयों फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स में 16-16 प्रश्न थे। कुल पेपर 180-180 अंकों के रहे, यानी अधिकतम अंक 360। पिछले वर्ष जहां प्रत्येक पेपर में 17-17 प्रश्न थे, इस बार यह संख्या घटाई गई।

2 min read
May 19, 2025

JEE Advanced Exam: जेईई-एडवांस्ड परीक्षा रविवार को दो पालियों में संपन्न हुई। सुबह 9 से 12 और दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक हुई इस परीक्षा में छात्रों को पहली पाली अपेक्षाकृत आसान लगी, जबकि दूसरी पाली में पेपर लैंदी और समय खपाने वाला रहा। एक्सपर्ट बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि फर्स्ट पेपर का लेवल स्टूडेंट्स के लिए संतोषजनक रहा, लेकिन सेकंड पेपर में कैमेस्ट्री काफी कैलकुलेटिव रही।

JEE Advanced Exam: ऐसा रहा विषयवार सवालों की संख्या

फिजिक्स और मैथ्स के सवालों का डिफिकल्टी लेवल अपेक्षाकृत अधिक रहा। इस वर्ष दोनों पेपर में 48-48 प्रश्न पूछे गए, यानी कुल 96 सवाल। तीनों विषयों फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स में 16-16 प्रश्न थे। कुल पेपर 180-180 अंकों के रहे, यानी अधिकतम अंक 360। पिछले वर्ष जहां प्रत्येक पेपर में 17-17 प्रश्न थे, इस बार यह संख्या घटाई गई।

पेपर-1 का पैटर्न

सेक्शन 1: सिंगल च्वाइस के 4 प्रश्न (प्लस 3, माइनस 1)

सेक्शन 2: मल्टीपल च्वाइस के 3 प्रश्न (प्लस 4, माइनस 2)

सेक्शन 3: 6 प्रश्न नो नेगेटिव, प्रत्येक 4 अंक

सेक्शन 4: मैच द कॉलम के 3 प्रश्न (प्लस 4, माइनस 1)

पेपर-2 का पैटर्न

सेक्शन 1: सिंगल च्वाइस के 4 प्रश्न (प्लस 3, माइनस 1)

सेक्शन 2: मल्टीपल च्वाइस के 4 प्रश्न (प्लस 4, माइनस 2)

सेक्शन 3: इंटीजर टाइप 8 प्रश्न, नो नेगेटिव, प्रत्येक 4 अंक

क्या कहते हैं अभ्यर्थी

अभ्यर्थी दिग्विज मिश्रा ने कहा कि मेरे हिसाब से पेपर मीडियम था, हालांकि मैथ्स कठिन रहा। केमेस्ट्री में लेंदी सवाल पूछे गए थे। मैकेनिक्स के सवाल भी कठिन आए।

अभ्यर्थी आकाश वर्मा ने कहा कि पेपर मॉडरेट रहा। मैथ्स कठिन था। मैंने फिजिक्स के क्वेश्चंस ज्यादा अटैंप्ट किए। फिजिक्स में मैग्नेटिज्म और इलेक्ट्रिसिटी पर ज्यादा सवाल पूछे गए। केमेस्ट्री में इनऑर्गेनिक पर ज्यादा प्रश्न थे।

Updated on:
19 May 2025 12:33 pm
Published on:
19 May 2025 12:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर