JP Nadda CG Visit: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में मौजूद रहेंगे। विष्णुदेव साय सरकार के एक साल पूरे होने पर वे रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे।
JP Nadda CG Visit: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 13 दिसंबर को एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे साय सरकार के 1 साल पूरे होने पर सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इसकी जानकारी साझा की है। बताया जाता है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने प्रवास के दौरान संगठन के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा करेंगे।
बता दें कि उनके आगमन को लेकर प्रदेश भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में 11 दिसंबर को शाम 6 बजे भाजपा की एक अहम बैठक बोरियाकला स्थित भाजपा कार्यालय (कुशाभाऊ ठाकरे परिसर) में प्रस्तावित की गई है। सूत्रों की मानें तो इस बैठक में फिलहाल कोर ग्रुप के पदाधिकारियों को ही आमंत्रित किया गया है।
भाजपा की इस बैठक को इसलिए भी महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है कि राज्य शासन में मंत्रियों के दो पद रिक्त हैं, किंतु मंत्री पद को लेकर उत्साहित भाजपा विधायकों का कहना है कि 11 दिसंबर की बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार और निगम, मंडल, आयोग, बोर्ड में नियुक्ति का निर्णय हो सकता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में मुहर भी लग सकती है, क्योंकि 16 दिसंबर से विधानसभा का सत्र है और दिसंबर के अंतिम सप्ताह में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ में 13 दिसंबर 2023 को बीजेपी की सरकार बनी थी। विष्णुदेव साय ने सीएम पद की शपथ ली थी। 13 दिसंबर 2024 को एक साल का कार्यकाल विष्णुदेव साय सरकार पूरा करने जा रही है। बीजेपी ने इस दौरान जनता के सामने अपने कार्य को रखने का फैसला किया है। इसलिए जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर आ रहे हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 15 दिसंबर को बस्तर दौरे पर रहेंगे। साय सरकार के एक साल के कार्यकाल के दौरान नक्सल मोर्चे पर किए कार्यों की समीक्षा करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाहने मार्च 2026 में नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म करने का ऐलान किया था। साय सरकार बनने के बाद नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। नक्सली बैकफुट पर आए हैं।