CG News: रायपुर में कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग ने वर्ष 2025 की खरीफ फसलों के लिए बीमा अवधि 15 जुलाई से 31 जुलाई तक निर्धारित की है।
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग ने वर्ष 2025 की खरीफ फसलों के लिए बीमा अवधि 15 जुलाई से 31 जुलाई तक निर्धारित की है। इस दौरान किसान अपनी खरीफ फसलों का बीमा केवल 2 प्रतिशत प्रीमियम दर पर करवा सकेंगे।
यह योजना किसानों को प्राकृतिक आपदाओं और फसल नुकसान से बचाव का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगी। सरकार द्वारा दी जा रही इस सुविधा का उद्देश्य अधिक से अधिक किसानों को बीमा कवरेज के दायरे में लाना और उनकी आय को सुरक्षित करना है।
छत्तीसगढ़ शासन ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिले के किसानों को धान (सिंचित-असिंचित), मक्का, मूंगफली, मूंग, उड़द, सोयाबीन, अरहर, कोदो, कुटकी और रागी जैसी खरीफ फसलों के बीमा का लाभ देने की घोषणा की है। यह बीमा प्राकृतिक आपदाओं जैसे सूखा, बाढ़, ओलावृष्टि आदि से होने वाले नुकसान की भरपाई करेगा।
योजना में ऋणी और अऋणी दोनों प्रकार के किसान शामिल हो सकते हैं। बीमा राशि और किसान का प्रीमियम फसल के अनुसार तय किया गया है, जैसे उड़द के लिए ₹30,000 की बीमांकित राशि पर ₹600 प्रीमियम, मक्का के लिए ₹48,000 की राशि पर ₹960 प्रीमियम देना होगा। किसान निर्धारित अवधि में आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं।