
सहकारी बैंकों में किसानों की उमड़ी भीड़, 470 करोड़ के कृषि ऋण वितरण का लक्ष्य(photo-unsplash)
CG News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में किसानों ने खरीफ सीजन की फसल लेने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इधर, समितियों और जिला सहकारी बैंक में किसान ऋण लेने के लिए पहुंच रहे हैं। जिले में अब तक 47906 किसानों ने 205 करोड़ रुपए का ऋण लिया है।
जिला सहकारी बैंक में इस वर्ष भी ऋण वितरण के लक्ष्य में बढ़ोतरी की गई है। 470 करोड़ रुपए ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया है। किसान खरीफ सीजन में खाद, बीज और रासायनिक दवाओं के लिए ऋण लेते हैं। ऋण लेने वाले किसानों की संया प्रतिवर्ष बढ़ती जा रही है। पिछले साल 82 हजार किसानों ने 426 करोड़ रुपए ऋण लिया था। शून्य प्रतिशत ब्याज पर किसान अल्प समय के लिए ऋण लेते हैं।
जिसका भुगतान धान खरीदी के दौरान लिंकिंग से किया जाता है। खरीफ सीजन में ऋण लेने की शुरुआत अप्रैल से प्रारंभ हुई थी। दो माह में किसानों ने 205 करोड़ रुपए ऋण लिया है। ऋण वितरण प्रक्रिया 30 सितंबर तक चलेगी। किसानों के पास ऋण लेने ३ माह का समय है। इस वर्ष भी बड़ी संया में किसान ऋण ले सकते हैं। नोडल अधिकारी अविनाश शर्मा ने बताया कि ऋण वितरण प्रक्रिया जारी है। 205 करोड़ रुपए का ऋण दिया जा चुका है।
2024 में 434 करोड़ रुपए ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें 82 हजार किसानों ने 426 करोड़ रुपए ऋण लिया था। 98 प्रतिशत वसूली हो चुकी है। जिन किसानों ने भुगतान नहीं किया है, उन्हें नोटिस भेजा जा चुका है।
रबी फसल के लिए ऋण वसूली प्रारंभ हो गई है। अल्पकालीन ऋण किसानों को प्रदान किया गया। 45 करोड़ लक्ष्य था और 38 करोड़ ऋण वितरण किया गया। रबी सीजन की वसूली भी प्रारंभ हो गई है।
खरीफ सीजन के लिए किसानों ने फसल लेने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। जिले में 2 लाख 59 हजार हेक्टेयर में खरीफ फसल ली जाएगी। जिले में धान की फसल 2 लाख 46 हजार हेक्टेयर में फसल ली जाएगी।
Updated on:
11 Jun 2025 02:44 pm
Published on:
11 Jun 2025 02:43 pm
बड़ी खबरें
View Allमहासमुंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
