Lok Janshakti Party: केंद्रीय मंत्री पासवान ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ में लोक जनशक्ति पार्टी के विस्तार करने के संकेत दिए है। उन्होंने कहा, आने वाले दिनों में वे लगातार छत्तीसगढ़ आएंगे और प्रदेश में संगठन को मजबूत करेंगे।
Lok Janshakti Party: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान सोमवार को एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे। यहां रायपुर एयरपोर्ट पर उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। वे यहां एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने प्रदेश के राज्यपाल रमेन डेका और मुयमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की।
केंद्रीय मंत्री पासवान ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ में लोक जनशक्ति पार्टी के विस्तार करने के संकेत दिए है। उन्होंने कहा, आने वाले दिनों में वे लगातार छत्तीसगढ़ आएंगे और प्रदेश में संगठन को मजबूत करेंगे। नागालैंड में दो विधायक और झारखंड में विधायक हैं। आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश, पंजाब और छत्तीसगढ़ में भी पार्टी का मजबूती से विस्तार हो सके। इस सोच के साथ काम करेंगे।
बिहार से चुनाव लड़ने की जताई इच्छा
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा, मैं केंद्र की राजनीति में अपने आप को बहुत लंबे समय तक नहीं देखता हूं। मेरी राजनीति में आने का कारण बिहार और बिहारी रहे हैं। मेरी इच्छा है, कि मेरा राज्य बिहार विकसित राज्यों की श्रेणी में आए। इसी सोच के साथ मैं राजनीति में आया हूं। यह दिल्ली में रहकर संभव नहीं होगा। मैंने पार्टी के समक्ष अपनी इच्छा रखी थी। ऐसे में यह इच्छा मैंने पार्टी के सामने रखी है कि अब मैं जल्द बिहार वापस जाना चाहता हूं।
अगर पार्टी चाहेगी, तब ये होगा। उन्होंने कहा, जब मैं यह कहता हूं कि, पार्टी चाहेगी तो आप लोग पूछेंगे आपकी पार्टी है। आप चाहेंगे तो कौन रोकेगा। जब मैं कहता हूं कि पार्टी चाहेगी तो इसका मतलब यह है कि पार्टी तय कर रही है कि इसका असर क्या होगा। चिराग पासवान ने भाजपा का उदाहरण देते हुए कहा कि, क्या मेरे अभी चुनाव लड़ने से पार्टी को फायदा होगा। हम यह देख रहे हैं। कई बार जब राष्ट्रीय स्तर के नेता प्रदेश का चुनाव लड़ते हैं, तो चुनाव में भी आपको मजबूती मिलती है।