रायपुर

Lok Sabha Election 2024: BJP का कार्टून स्कैन, जारी किया कांग्रेस प्रत्याशियों का एक्स-रे रिपोर्ट

BJP’s Cartoon Blast On Congress: बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों ही पार्टी सोशल मीडिया पर कार्टून वार करने से पीछे नहीं हटती है। इसी बीच बीजेपी छत्तीसगढ़ ने कांग्रेस के खिलाफ कार्टून ब्लास्ट किया है। जहां पार्टी ने अबकी बार भष्ट्राचार को कांग्रेस का पर्याय बताते हुए कांग्रेस प्रत्याशियों की एक्स-रे रिपोर्ट जारी किया है।

less than 1 minute read
Apr 30, 2024

CG BJP’s cartoon bomb on Rahul Gandhi: एक समय हुआ करता था जब सिर्फ बैनर, पोस्टर, चुनावी रैलियां और केनवासिंग गाड़ी ही उम्मीदवारों के लिए चुनाव में प्रचार प्रसार का माध्यम हुआ करता था। लेकिन डिजिटल क्रांती के बाद यह अवधारणा पूरी तरह से बदल गई है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर में भाजपा-कांग्रेस अक्रामक हो गई है। आए दिन फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स मीडिया (ट्वीटर) के माध्यम से राजनैतिक पार्टियां एक दूसरे पर हमला करती है।

इन सबमें कार्टून वार बाण की तरह कार्य कर रही है। बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों ही पार्टी सोशल मीडिया पर कार्टून वार करने से पीछे नहीं हटती है। इसी बीच बीजेपी छत्तीसगढ़ ने कांग्रेस के खिलाफ कार्टून ब्लास्ट किया है। जहां पार्टी ने अबकी बार भष्ट्राचार को कांग्रेस का पर्याय बताते हुए कांग्रेस प्रत्याशियों की एक्स-रे रिपोर्ट जारी किया है।

छत्तीसगढ़ बीजेपी ने सोशल मीडिया पर एक कार्टून शेयर किया है। इस कार्टून में डॉक्टर के तौर पर राहुल गांधी के हाथों में भ्रष्ट छत्तीसगढ़ कांग्रेस का फाइल लिए हुए हैं, वहीं उनके सामने रायपुर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी विकास उपाध्याय, बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी देवेंद्र यादव और जांजगीर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी शिव डहरिया एक्स-रे स्कैन नजर आ रहा है, जिसमें इन प्रत्याशियों से जुड़े तमाम घोटालों का जिक्र किया जा रहा है।

Also Read
View All

अगली खबर