रायपुर

Mahtari Vandana Yojana: विवादों के घेरे में महतारी वंदन योजना, सनी लियोनी बोलीं- छत्तीसगढ़ में मेरे नाम का गलत इस्तेमाल…

Mahtari Vandana Yojana: बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के नाम से छत्तीसगढ़ की साय सरकार की महतारी वंदन योजना की किश्त जारी होने के बाद से यह योजना लगातार विवादों के घेरे में है।

2 min read
Dec 25, 2024

Mahtari Vandana Yojana: छत्तीसगढ़ में संचालित महतारी वंदन योजना में अभिनेत्री सनी लियोनी का नाम आने के बाद मंगलवार को उन्होंने अपना पक्ष रखा है। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है, छत्तीसगढ़ में मेरी पहचान और नाम का गलत इस्तेमाल किया गया है।

Mahtari Vandana Yojana: दोषियों पर की गई कार्रवाई

महिलाओं को सशक्त बनाने और लाभ पहुंचाने के लिए बनाई गई योजना का इस तरह से दुरुपयोग और गलत तरीके से प्रस्तुत किया जाना दुखद है। मैं इस कृत्य की कड़ी निंदा करती हूं। उन्होंने आगे लिखा है, इस मामले की गहन जांच और समाधान के लिए अधिकारियों के प्रयासों का पूरा समर्थन करती हूं।

बता दें कि बस्तर में सनी लियोनी के नाम से महतारी वंदन योजना के तहत प्रतिमाह एक हजार रुपए निकाला जा रहा है। शासन के संज्ञान में जब मामला सामने आए, तो दोषियों पर कार्रवाई की गई है।

बैंक खाता खोलकर उठाया जा रहा था योजना का लाभ

Mahtari Vandana Yojana: गौरतलब है कि महतारी वंदन योजना का लाभ अपात्र लोग लंबे समय से उठा रहे हैं। इस आरोप के सार्वजनिक होने के बाद 15 हजार से ज्यादा आवेदनों को निरस्त किया गया है। योजना के तहत पैसा लेने वाले कई अपात्रों से अब रिकवरी भी की जा रही है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में महतारी वंदन योजना के तहत एक अनोखा फर्जीवाड़ा सामने आया है, जिसमें सनी लियोनी के नाम से बैंक खाता खोलकर योजना का लाभ उठाया जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने वीरेंद्र जोशी नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने अपने आधार कार्ड और बैंक खाते का उपयोग कर सनी लियोनी के नाम से लाभ प्राप्त किया।

बस्तर कलेक्टर हरिस एस ने बताया कि इस फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद हमने तुरंत कार्रवाई करते हुए तहसीलदार और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों की एक टीम बनाई, जो तालूर गांव गई और मामले की छानबीन शुरू की।

Published on:
25 Dec 2024 10:07 am
Also Read
View All

अगली खबर