रायपुर

Cyber Crime: गूगल में रिव्यू के चक्कर में युवक का अकाउंट हुआ खाली, धीरे धीरे ठगी ने लूट लिए साढ़े 3 लाख रुपए

Raipur Cyber Crime: एक युवक ऑनलाइन एक्स्ट्रा कमाई के चक्कर में ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

less than 1 minute read
Jul 26, 2024

Raipur Cyber Crime: कबीर नगर इलाके में एक युवक ऑनलाइन एक्स्ट्रा कमाई के चक्कर में ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक कंप्यूटर में ऑनलाइन टेंडर व डिजिटल सिग्नेचर का काम करने वाले राजेश कुमार को अनजान नंबर से एक वाट़्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया।

इसके बाद उन्हें गूगल मैप रिव्यू करके एक्स्ट्रा कमाई का झांसा दिया गया। इसके बाद उन्हें एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया। उन्हें अलग-अलग टास्क देकर रिव्यू करने के लिए कहा गया। शुरुआत में रिव्यू करने पर कुछ पैसा दिया गया। इसके बाद उनसे और ज्यादा रकम जमा करने कहा गया। युवक लालच में आकर किस्तों में 3 लाख 88 हजार रुपए ठगों के बताए बैंक खाते में जमा कर दिया। इसके बाद भी युवक को रिटर्न पैसा नहीं मिला। इसकी शिकायत उसने साइबर सेल से की। इसके बाद साइबर सेल 40 हजार रुपए से अधिक राशि होल्ड कराया।

Updated on:
26 Jul 2024 10:15 am
Published on:
26 Jul 2024 09:43 am
Also Read
View All

अगली खबर