रायपुर

CG Meat Sale Ban: नॉनवेज लवर्स के लिए जरूरी खबर! रायपुर में 2 दिन बंद रहेंगी मांस-मटन की दुकानें

CG Meat Sale Ban: गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) और महात्मा गांधी के परिनिर्वाण दिवस (30 जनवरी) के अवसर पर रायपुर नगर निगम क्षेत्र में मांस-मटन की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।

less than 1 minute read
Jan 24, 2026
नहीं बिकेगा मांस-मटन (photo source- Patrika)

CG Meat Sale Ban: गणतंत्र दिवस और महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर रायपुर में मीट और मटन की बिक्री पूरी तरह बैन रहेगी। मेयर ने 26 और 30 जनवरी को पूरे नगर निगम इलाके में मीट की दुकानें और स्लॉटरहाउस बंद करने का आदेश जारी किया है।

CG Meat Sale Ban: किसी भी तरह का नहीं बेचा जाएगा मांस-मटन

नगर निगम के हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक, यह ऑर्डर छत्तीसगढ़ सरकार के अर्बन एडमिनिस्ट्रेशन एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के निर्देशों के मुताबिक जारी किया गया है। दोनों शुभ मौकों पर शहर में कोई मीट या मटन नहीं बेचा जाएगा। नगर निगम के मुताबिक, सभी ज़ोन में हेल्थ ऑफिसर और सैनिटेशन इंस्पेक्टर अपने इलाकों में लगातार मॉनिटरिंग करेंगे ताकि बैन को असरदार तरीके से लागू किया जा सके। मीट की दुकानों के साथ-साथ होटल और ढाबों पर भी खास ध्यान दिया जाएगा।

बिक्री पर की जाएगी सख्त कार्रवाई

CG Meat Sale Ban: मेयर के निर्देशों में यह साफ़ है कि अगर कोई दुकान या होटल बैन के बावजूद मीट बेचता हुआ पाया गया, तो सामान ज़ब्त कर लिया जाएगा और उस व्यक्ति के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम ने होटल मालिकों और दुकानदारों से अपील की है कि वे तय तारीखों पर आदेश का पालन करें ताकि कानून-व्यवस्था और लोगों की भावना बनी रहे।

Published on:
24 Jan 2026 11:53 am
Also Read
View All

अगली खबर