Raipur News: उत्तराखण्ड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल में कोरबा की कलरीपायतु खेल में खिलाड़ी मिशा सिन्धु ने स्वर्ण पदक दिलाया है।
Chhattisgarh News: 38वें राष्ट्रीय खेलों मेें छत्तीसगढ़ ने पहले स्वर्ण पदक से शुरुआत की है। बुधवार को कलरीपायतु खेल में छत्तीसगढ़ की मिशा सिंधु ने स्वर्णिम सफलता हासिल की है। कोरबा की मिशा सिंधु ने महिला फाइट इवेंट (40-60किग्रा) में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर छत्तीसगढ़ का खाता खोला है।
प्रशिक्षक कमलेश देवांगन ने बताया कि हरिद्वार में आयोजित प्रतियोगिता में मिशा ने जम्मू कश्मीर, राजस्थान, उत्तरप्रदेश और हरियाणा के खिलाड़ियों को हराकर स्वर्ण पदक जीता है। बता दें कि मिशा गत वर्ष गोवा में आयोजित किए गए 37वें राष्ट्रीय खेलों में भी स्वर्ण पदक जीता था।
उल्लेखनीय है कि मिशा ने 37 वें राष्ट्रीय खेल गोवा में भी स्वर्ण पदक जीता था। अभी कल का दिन और हैं तथा पदको की संख्या में इज़ाफ़ा होने की संभावनाएं हैं।