MLA devendra Yadav: विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई गई है। मुख्यमंत्री साय ने कहा- देवेंद्र छोटा-मोटा आदमी नहीं है...
MLA Devendra Yadav: बालौदाबाजार हिंसा मामले में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को 14 दिन की न्यायिक रिमांड जेल भेजा है। देर रात कोर्ट में सुनवाई होने के बाद रात में ही रायपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया। दूसरी ओर गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस में जबरदस्त आक्रोश दिख रहा है। मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गिरफ्तारी की कड़ी अलोचना करते हुए कि कांग्रेस नेताओं को फंसाने की साजिश रच रही है।
पूर्व सीएम के बयान के बाद मुख्यमंत्री ने पलटवार किया है। जवाब में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि कोई राजनीतिक षड्यंत्र नहीं है। पुलिस ने सोच समझकर कार्रवाई की है। विधायक देवेंद्र यादव छोटा-मोटा आदमी नहीं है।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस नेताओं को फंसाने की साजिश हो रही है। पुलिस को राजनीतिक दबाव में आकर कार्रवाई नहीं करनी चाहिए। भाजपा से जुड़े एक भी नेता से पूछताछ नहीं हुई है।
पूर्व सीएम बघेल ने कहा, विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी का कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है। इस मामले में विधिक सलाह लेंगे और राजनीतिक कदम भी उठाएंगे। वहीं, भूपेश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स में लिखा है, अगर प्रदेश के मुखिया को ये लगता है कि एक युवा विधायक को गिरफ़्तार करके अपने 8 माह के कलंकित कार्यकाल को ढंक लेंगे, तो यह उनकी गलतफहमी है। सतनामी समाज के साथ हुए अन्याय को एक और अन्याय करके आप समाज को धोखा दे रहे हैं।
बलौदाबाजार कोर्ट पहली बार रात में खुली और जज सुनवाई के लिए पहुंचे। सुनवाई के बाद जज ने विधायक को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। इसके बाद पुलिस उन्हें रायपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट करने के लिए रवाना हो गई। सुनवाई के दौरान कोर्ट के बाहर विधायकों के समर्थकों का भारी भीड़ जमा रही।