MLA Devendra Yadav Arrested: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। शनिवार को दिनभर के हाईवोल्टेज सियासी ड्रामे के बाद पुलिस ने गिरफ्तारी की गई। इस दौरान पुलिस की समर्थकों से भी जमकर झड़प हुई। देवेंद्र यादव गिरफ्तारी को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इसे दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई बताते हुए इसमें BJP नेता सनम जांगड़े की भूमिका बताई है।
बघेल ने कहा कि बलौदा बाजार की घटना में विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस और सरकार की भूमिका संदिग्ध है। भाजपा के किसी नेता को गिरफ्तार (MLA Devendra Yadav) या पूछताछ नहीं की गई है। विजुअल्स में साफ दिख रहा है कि देवेंद्र यादव किसी भी घटना में शामिल नहीं थे। मैं पुलिस से कहना चाहता हूं कि वे राजनीतिक दबाव में काम न करें।