Modi Cabinet 3.0: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, यह लंगड़ी सरकार है जो बैसाखी पर टिकी है। जैसे स्वार्थ टकराना शुरू होगा यह सरकार बिखर जाएगी।
Modi Cabinet 3.0: नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरी बार गठन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, यह लंगड़ी सरकार है जो बैसाखी पर टिकी है। जैसे स्वार्थ टकराना शुरू होगा यह सरकार बिखर जाएगी। यह तय है की यह सरकार पांच साल नहीं चलेगी। देश को एक और मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहना चाहिए।
बैज ने कहा, नीतिश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के साथ मोदी और शाह के अहम का टकराना कोई नई बात नहीं है। नीतिश कुमार पहले भी दो बार एनडीए से नाता तोड़ चुके हैं। चंद्रबाबू नायडू के साथ मंच पर बैठने के लिए कैसा व्यवहार हुआ था सोशल मीडिया में पूरे देश ने देखा था। नीतिश कुमार और नायडू के बारे में भाजपा नेताओं विशेष कर मोदी और शाह की सार्वजनिक टिप्पणियां आज भी लोगों को याद है। यह अवसरवादी गठबंधन है जो बहुत जल्दी टूटेगा।