Nautapa 2024: नौ दिनों तक नौतपा का असर छत्तीसगढ़ में दिखने लगा है।
Nautapa 2024: नौतपा का पहला दिन भीषण गर्मी से राहत देने वाली थी, लेकिन उमस बढ़ा दी। चिपचिपी गर्मी से लोग दिन व रात तक हलाकान रहे। राजधानी समेत प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में पारा सामान्य से कम है। दो सिस्टम के असर से प्रदेश के बस्तर, सरगुजा व रायपुर संभाग के कुछ इलाकों में हल्की से तेज बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।
राजधानी में शनिवार को अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2.1 डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 29.3 डिग्री रहा। प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान राजनांदगांव में 42.5 डिग्री रहा। वहीं सबसे कम तापमान 22.9 डिग्री जगदलपुर में रहा। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में दोपहर का तापमान सामान्य से 1 से 4.5 डिग्री तक कम रहा।