New Flight: छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। चार नए शहरों के लिए जल्द ही नई फ्लाइट शुरू होने वाली है। संभवता: 31 मार्च से ही इसकी शुरुआत हो सकती है..
New Flight: स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से विभिन्न शहरों के लिए उड़ान भरने वाली अधिकांश फ्लाइटों का किराया सामान्य स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि कुछ शहरों के लिए लौटने का किराया दोगुने से अधिक है। प्रयागराज, पुणे और भोपाल का किराया कम नहीं हुआ है। उक्त शहरों के लिए समर शेड्यूल के लिए अतिरिक्त फ्लाइट 30 मार्च के बाद किराए में कमी आने की संभावना है।
ट्रैवल्स संचालकों का कहना है कि हर साल मार्च और अप्रैल में किराया सामान्य हो जाता है। इसके बाद परीक्षाओं के निपटने और वैवाहिक सीजन के शुरू होते ही किराए में इजाफा होता है। महाकुंभ के दौरान रायपुर से उडा़न भरने वाली सभी फ्लाइटों का किराया सामान्य से 25 -35 फीसदी तक बढ़ गया था। महाकुंभ के समापन के बाद किराया धीरे-धीरे सामान्य स्तर पर आ रहा है।
समर शेड्यूल के दौरान जयपुर,सूरत, पटना, राजकोट के लिए जल्द ही नई फ्लाइटें शुरू हो सकती हैं। विमानन कंपनी के अधिकारी इसकी कवायद में जुटे हैं। ट्रैवल्स संचालकों का कहना है कि 31 मार्च से अक्टूबर तक शुरू होने वाले समर शेड्यूल के दौरान उक्त चारों शहरों के लिए नई फ्लाइटें शुरू होंगी। इसका प्रस्ताव विमानन कंपनियों को भेजा गया है। रायपुर से भोपाल, इंदौर, प्रयागराज और विशाखापट्नम के लिए 4 फ्लाइटें 30 और 31 मार्च से शुरू होंगी।
समर सीजन में यात्रियों की संख्या और ट्रैवल्स संचालकों के अनुरोध पर विमानन कंपनियां नई फ्लाइटों को शुरू करने की तैयारी में जुटी हैं। छत्तीसगढ़ ट्रैवल्स एसोसिएशन (टाफी) के प्रदेश अध्यक्ष रमन जादवानी का कहना है कि समर शेड्यूल शुरू होने के पहले ही 4 फ्लाइटें मिली हैं। कुछ अन्य शहरों के लिए भी अप्रैल से स्पेशल फ्लाइटें शुरू करने के संकेत मिले हैं।