Patrika Raksha Kavach Abhiyan: शेयर बाजार में मुनाफा कमाने का झांसा देकर कारोबारी से ढाई करोड़ की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ अपराध दर्ज किया था।
Patrika Raksha Kavach Abhiyan: करीब एक माह पहले एक कारोबारी से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ढाई करोड़ की ऑनलाइन ठगी करने वाला धरा गया है। आरोपी काफी शातिर है और साइबर ठगों के बड़े ग्रुप से जुड़े होने की आशंका है। उसने कई बैंक खातों का उपयोग किया था। उल्लेखनीय है कि लॉविस्टा कॉलोनी निवासी अभिषेक अग्रवाल को शेयर ट्रेडिंग करने पर भारी मुनाफा होने का झांसा दिया था।
उसके झांसे में आकर अभिषेक ने अलग-अलग बैंक खातों में ढाई करोड़ रुपए निवेश किया था। इसके बाद उन्हें कोई रिटर्न नहीं मिला, बल्कि वर्चुअल खातों में निवेश से तीन गुना राशि दिखाई जा रही है। ऑनलाइन ठगी की शिकायत अभिषेक ने राजेंद्र नगर थाने में की थी। पुलिस ने अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ अपराध दर्ज किया था।
कारोबारी से ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपी से रेंज साइबर थाना की टीम पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि आरोपी के अन्य साथी भी इस गोरखधंधे से जुड़े हैं। ठगी की राशि को अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिया था। इसका पता लगाया जा रहा है। इसके अलावा ठगी में इस्तेमाल मोबाइल नंबर व अन्य की जांच की जा रही है।
शेयर ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी करने के लिए साइबर ठग सोशल मीडिया का इस्तेमाल ज्यादा कर रहे हैं। वॉट्सऐप, टेलीग्राम में ग्रुप बनाकर सक्रिय रहते हैं। इसके बाद किसी को भी इसमें जोड़ लेते हैं। फिर उन्हें ग्रुप के सदस्य मैसेज भेजकर शेयर बाजार में पैसा लगाने पर भारी मुनाफा होने का दावा करते हैं। कुछ लोग अपने वर्चुअल खाते में बड़ी राशि जमा होने का स्क्रीनशॉट शेयर करते हैं।