Patrika Raksha Kavach Abhiyan: साइबर ठगों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए रेंज साइबर थाना की टीम ने कई शहरों में छापा मारा। अलग-अलग तरीकों से ऑनलाइन ठगी करने वाले 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
Patrika Raksha Kavach Abhiyan: साइबर ठगों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए रेंज साइबर थाना की टीम ने कई शहरों में छापा मारा। अलग-अलग तरीकों से ऑनलाइन ठगी करने वाले 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में इंजीनियर, आरटीओ एजेंट भी शामिल हैं। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उनके बैंक खाते, मोबाइल नंबर के डिटेल खंगाले जा रहे हैं। आरोपियों के अन्य साथियों का पता लगाया जा रहा है। आरोपियों के बैंक खातों में लाखों रुपए होल्ड करवाए गए हैं।
पुलिस की टीम ने साइबर ठगी के आरोपियों को पकड़ने के लिए मुंबई, नासिक, दुर्ग, महासमुंद, बिलासपुर और रायपुर में छापा मारा। आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खाते से 6 लाख रुपए पीड़ितों को वापस कराया गया। लेयर 1 बैंक अकाउंट में होल्ड 4.21 करोड़ पीड़ितों के खातों में जल्द वापस किया जाएगा। अब तक कुल 30 करोड़ रुपए होल्ड कराए जा चुके हैं।