रायपुर

IND vs PAK: भारत-पाक मैच को लेकर बढ़ाया भाव, जानिए कौन है फेवरेट

Phalodi Satta Bazar on IND vs PAK: दो चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच ये भिड़ंत 9 जून को न्‍यूयॉक के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रात 8 बजे से शुरू होगा। इस बड़े मैच से पहले देश भर के सट्टा बाजार में भी माहौल गर्म है...

3 min read
Jun 08, 2024

Phalodi Satta Bazar on IND vs PAK: T20 World Cup 2024 में भारत और पाकिस्‍तान मैच के हामुकाबले का दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। दो चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच ये भिड़ंत 9 जून को न्‍यूयॉक के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रात 8 बजे से शुरू होगा। इस बड़े मैच से पहले देश भर के सट्टा बाजार में भी माहौल गर्म है

Phalodi Satta Bazar on IND vs PAK: राजस्‍थान के चर्चित फलोदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Market) भी इस मैच को लेकर भविष्‍यवाणी कर चुका है, इसके बाद रायपुर सट्टा बाजार ने भी अपने अनुमान बताए हैं। जो बिल्कुल उलट है। ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्‍तान को यूएसए खिलाफ मिली हार के बाद सट्टा बाजार का अनुमान बिल्कुल बदल गया है। चलिए आपको बताते हैं मैच को लेकर सट्टा बाजार में क्या भाव चल रहा है। और कौन सी टीम फेवरेट है…

Phalodi Satta Bazar on IND vs PAK: सट्टा बाजार सटीक भविष्यवाणी?

फलोदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Bazar) को एकदम सटीक भविष्यवाणी के लिए जाना जाता है। इधर रायपुर सट्टा बाजार ने भी अपने ताजा अनुमान से सभी को चौंका दिया है। भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 में भारत बनाम पाकिस्‍तान मुकाबले को लेकर भी रायपुर सट्टा मार्केट ने एकदम सटीक अनुमान लगाया था। इतना ही नहीं आईपीएल 2024 के चैंपियन को लेकर रायपुर सट्टा बाजार की भविष्‍यवाणी सच हुई थी।

Phalodi Satta Bazar on IND vs PAK: सट्टा बाजार में भारत vs पाकिस्‍तान में से कौन फेवरेट?

भारत बनाम पाकिस्‍तान हाईवोल्‍टेज महामुकाबले को शुरू होने में अब कुछ घंटे का समय शेष है। ( Phalodi Satta Bazar on IND vs PAK ) जिसके चलते रायपुर सट्टा बाजार समेत देश भर के सभी सट्टा बाजारों में हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि इस बार न्‍यूयॉर्क के नए नवेले नासाऊ स्‍टेडियम में 9 जून को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्‍तान के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। छत्तीसगढ़ का रायपुर सट्टा बाजार ने भारत को फेवरेट बता रहा है।

रायपुर Satta Bazar में टीम इंडिया का भाव

रायपुर का सट्टा बाजार भारत बनाम पाकिस्‍तान मैच को लेकर पहले जो भाव तय किए थे, अब वह बदलते नजर आ रहे हैं। इसके पीछे की वजह कमजोर पाकिस्‍तान टीम है, क्‍योंकि पाकिस्‍तान की टीम यूएसए जैसी छोटी से भी मुकाबला हार चुकी है। जबकि भारत ने आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला मुकाबला जीता है। फिलहाल भारत ही फेवरेट है। इसलिए उसकी जीत के भाव और भी कम हो गए हैं। पाकिस्तान को कमजोर माना जा रहा है, इसलिए उसके भाव काफी बढ़ गए हैं। बता दें कि मैच के दौरान भी भाव ऊपर-नीचे होते रहते हैं।

चाहे फालोदी हो या रायपुर सट्टा बाजार पत्रिका छत्तीसगढ़ किसी भी सट्टा बाजार को प्रो​त्साहित नहीं करता है और न ही इन दावों की पुष्टि करता है।

Updated on:
22 Oct 2024 07:26 pm
Published on:
08 Jun 2024 02:28 pm
Also Read
View All
Raipur News: चाइनीज मांझे से युवती के घायल होने के बाद जागे जिम्मेदार, कई दुकानों में छापामार कार्रवाई

Chhattisgarh Coal Levy Scam: ईडी ने की पीएमएलए के तहत कार्रवाई, सौम्या और निखिल की 2.66 करोड़ की संपत्ति अटैच

बालोद के ग्राम दुधली में प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी का भव्य एवं ऐतिहासिक समापन, 15 हजार से अधिक रोवर-रेंजरों की सहभागिता से ऐतिहासिक बना जंबूरी

जनसंपर्क अधिकारियों की दो दिवसीय राज्य स्तरीय कौशल संवर्धन कार्यशाला का शुभारंभ, आयुक्त डॉ. रवि मित्तल ने कहा-एआई टेक्नालॉजी के उपयोग से कम एफर्ट में होगा ज्यादा काम

CG RERA: बिना पंजीकरण प्लॉट विक्रय पर CGRERA की कार्रवाई, दो भूमि स्वामियों पर 5 लाख रुपये का अर्थदंड

अगली खबर