PM Awas Yojana: रायपुर शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के लिए शुक्रवार को हितग्राही सर्वेक्षण शुरू हो गया। पहले दिन 600 लोग जानकारी लेने पहुंचे।
PM Awas Yojana: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के लिए शुक्रवार को हितग्राही सर्वेक्षण शुरू हो गया। शहीद स्मारक भवन में आयुक्त अबिनाश मिश्रा की मौजूदगी में पहले दिन 600 लोग जानकारी लेने पहुंचे। उन्हें बताया गया कि अपने क्षेत्र के निकाय में स्वयं या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रायपुर नगर निगम के 107 नंबर कमरे में एवं जोन कार्यालयों में व्यवस्था की गई है। 10 दिसंबर तक आवेदन करने और सर्वेक्षण की अंतिम तारीख है।
PM Awas Yojana: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन अरुण साव के निर्देश पर पीएम आवास 2.0 का आयोजन किया गया। मंच संचालन समार्ट सिटी कंपनी के महाप्रबंधक जनसंपर्क आशीष मिश्रा ने किया। इस योजना के 1.0 के अंतर्गत डिमांड असेसमेंट सर्वे राज्य शासन के माध्यम से कराया गया था, किन्तु प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी 2.0 के लिए आवेदक स्वयं या निकाय के माध्यम से ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के अंतर्गत 31 अगस्त 2024 तक निगम क्षेत्र के निवासी भी पात्र होंगे। योजना के 1.0 के तहत 31 अगस्त 2015 के पहले का निवासी होना अनिवार्य था। जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य रूप से महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, उप नेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा, एमआईसी सदस्य ज्ञानेश शर्मा, जितेन्द्र अग्रवाल, राधेश्याम विभार, अपर आयुक्त यूएस अग्रवाल, विनोद पाण्डेय, मुख्य अभियंता यूके धलेन्द्र, अधीक्षण अभियंता राजेश राठौर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।