Police Raid: रोहतास में कल गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब सुबह-सुबह पुलिस की एक टीम रेड लाइट एरिया में छापेमारी करने पहुंच गई...
Police Raid: बिहार के रोहतास जिले में पुलिस ने गुरुवार सुबह एक रेड लाइट एरिया में छापेमारी कर 45 नाबालिगों को बचाया है। इनमें 41 लड़कियां छत्तीसगढ़ की हैं, जबकि 4 लड़के बिहार के रहने वाले हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां नाबालिग लड़कियों को जबरन देह व्यापार में धकेला जा रहा है।
ज्यादातर लड़कियां गरीब परिवारों से हैं। बाल कल्याण समिति रोहतास के सदस्य गगन पांडे के अनुसार, इन लड़कियों के माता-पिता ने 30 से 50 हजार रुपये में सौदा कर दिया था। पहले इन्हें ऑर्केस्ट्रा में डांस करने के लिए लाया गया, फिर जबरन गलत काम करवाया जाने लगा। लड़कियों की कमाई का कुछ हिस्सा उनके परिवारवालों तक पहुंचता था।
रोहतास एसपी रोशन कुमार ने बताया कि बचाई गई लड़कियां छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार, रायपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर, दुर्ग समेत अन्य जिलों की हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम रोहतास भेजी गई है, जो सभी लड़कियों को सुरक्षित वापस लाएगी। उनके गृह जिलों में भेजने से पहले पूछताछ की जाएगी।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो बिहार के रहने वाले हैं। ये आरोपी लड़कियों के परिवारों से संपर्क कर उन्हें इस दलदल में धकेलते थे। हालांकि, कई लड़कियां और आरोपी (Police Raid) मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
रोहतास एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नटवार थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़कियों को लाकर जबरन गलत काम करवाया जाता है। इसके बाद एक एनजीओ की मदद से छापा मारा गया और सभी को छुड़ाया गया। लड़कियों को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया, जहां उनकी उम्र और अन्य जानकारियां सत्यापित की जा रही हैं।
हमारी एक विशेष टीम को बिहार के रोहतास जिले के लिए रवाना किया गया है। वहां से सभी नाबालिग युवतियों को सुरक्षित लाया जाएगा। उनकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। बचाव अभियान के बाद, सभी युवतियों से पूछताछ की जाएगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि उन्हें कैसे और किन परिस्थितियों में इस दलदल में धकेला गया। इसके बाद, कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उन्हें उनके गृहग्राम भेजने की व्यवस्था की जाएगी। इस मामले में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। -डॉ.लाल उमेंद सिंह, एसएसपी, रायपुर