रायपुर

Indian Railway: यात्रियों की शिकायतों से भरा रेल मदद ऐप, जनवरी से जून तक 8385 कंप्लेंट मिली

Indian Railway: रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन इस तरह के लगभग 15 शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। जिसमें पिछले 6 माह में जनवरी से जून तक रायपुर रेल मंडल को 8385 शिकायतें मिली हैं।

less than 1 minute read
Aug 04, 2025
रेलवे स्टेशन में यात्रियों की भीड़ (photo Patrika)

Indian Railway: रायपुर रेल यात्रा के दौरान आने वाली समस्याओं को लेकर लोग जागरूक होते जा रहे हैं। इसका सबसे प्रमुख कारण है रेल मदद ऐप और सोशल मीडिया पर मिलने वाली सुविधाएं। इसमें कर्मचारी द्वारा बदसलूकी, गर्भवती होने पर सीट की समस्या, दूसरे की सीट में कब्जा जैसी अनेक शिकायतें मिल रही है।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन इस तरह के लगभग 15 शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। जिसमें पिछले 6 माह में जनवरी से जून तक रायपुर रेल मंडल को 8385 शिकायतें मिली हैं। इनमें से 5198 शिकायतें कनेक्ट ही नहीं हो सकीं। 387 यात्रियों ने शिकायतों का निराकरण नहीं होने पर असंतुष्टि जताई है। रेलवे इसका कारण यात्रियों के मोबाइल में नेटवर्क नहीं होने, उनका मोबाइल स्विच ऑफ होने को बताता है।

ये भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ का ये रेलवे स्टेशन बनेगा हाईटेक, 16 करोड़ की लागत से होगा आधुनिकीकरण, मिलेगी सुविधा

ऐसी शिकायतें ज्यादा

प्लेटफार्म, ट्रेन में मोबाइल या सामान भूलना।

रिजर्व सीट पर दूसरे यात्री का कब्जा।

मेडिकल इमरजेंसी का मांग।

रेलवे कर्मचारी द्वारा अभ्रदता।

पेंट्रीकार वेंडर द्वारा ओवरचार्जिंग

ट्रेनों में शौचालय में पानी नहीं आना।

ट्रेनों में गंदगी।

ट्रेनों की लेटलतीफी को लेकर।

खराब खाने की शिकायत।

बेड रोल गंदे होना।

डेटा से समझिए हर माह कितनी शिकायत

माह शिकायत संतुष्ट असंतुष्ट कनेक्ट नहीं हुए

जनवरी 1272 119 44 751

फरवरी 1473 110 67 952

मार्च 1336 112 46 800

अप्रैल 1422 113 64 911

मई 1559 128 82 954

जून 1323 116 84 830

Published on:
04 Aug 2025 12:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर