Raipur News: पंडित रविशंकर विवि ने टाइम टेबल जारी किया। परीक्षार्थी परीक्षा की समयसारिणी को विश्वविद्यालय की वेबसाइट में देख सकते हैं और प्रिंट भी निकाल सकते हैं।
Raipur News: पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में संचालित नवीन पाठ्यक्रम बीए बीएड, बीएससी बीएड, बीकाम बीएड द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 4 जून से शुरू होंगी। रविवि परीक्षा विभाग ने शुक्रवार को टाइम टेबल जारी कर दिया। परीक्षाएं सुबह और दोपहर दोनों पारियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थी परीक्षा की समयसारिणी को विश्वविद्यालय की वेबसाइट में देख सकते हैं और प्रिंट भी निकाल सकते हैं।
वॉक- बीए, बीकॉम, बीएससी बीएड- पार्ट-1 रेग्युलर
4 जून- अंडरस्टैंडिंग इंडियन नॉलेज सिस्टम, समय सुबह 7 से 9 बजे तक
16 जून- लैंग्वेज हिन्दी- सेकंड, समय सुबह 7 से 10 बजे तक
18 जून- टीचर एंड सोसॉयटी, समय सुबह 7 से 9 बजे तक
बीए बीएड पार्ट-1 रेग्युलर
6 जून- पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स, समय- सुबह 7 से 10 बजे तक
10 जून- हिन्दी लिटरेक्चर, इंग्लिश लिटरेक्चर, समय- सुबह 7 से 10 बजे तक
13 जून- जियोग्राफी, हिस्ट्री, समय- सुबह 7 से 10 बजे तक
Raipur News: बीकॉम बीएड पार्ट-2 रेग्युलर
6 जून- बिजनेस अकाउंटिंग, समय- दोपहर 12 से 3 बजे तक
10 जून- बिजनेस मैथ्यमैटिक्स, समय- दोपहर 12 से 3 बजे तक
13 जून- बिजनेस एनवॉयरमेंट, समय- दोपहर 12 से 3 बजे तक
बीएससी बीएड पार्ट-1 रेग्युलर: 6 जून- बॉटनी, फिजिक्स, समय- दोपहर 12 से 3 बजे तक
10 जून- मैथ्यमैटिक्स, जूलॉजी, समय- दोपहर 12 से 3 बजे तक
13 जून- कॉमेस्ट्री, समय- दोपहर 12 से 3 बजे तक